scriptजिपं. अध्यक्ष चौहान, उपाध्यक्ष हेमकुंवर समेत 22 सदस्यों ने ली शपथ, नए कार्यकाल की शुरूआत | 22 members, including chairman of G.P. Chauhan, vice-chairman Hemkunwa | Patrika News
बिलासपुर

जिपं. अध्यक्ष चौहान, उपाध्यक्ष हेमकुंवर समेत 22 सदस्यों ने ली शपथ, नए कार्यकाल की शुरूआत

zila panchayat bilaspur: जिला पंचायत के अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान , उपाध्यक्ष हेमकुंवर समेत सदस्यों ने सोमवार को शपथ ली । प्रभारी कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिपं.सदस्यों को शपथ दिलाई ।

बिलासपुरFeb 24, 2020 / 09:20 pm

GANESH VISHWAKARMA

जिपं.के अध्यक्ष चौहान, उपाध्यक्ष हेमकुंवर समेत 22 सदस्यों ने ली शपथ, नए कार्यकाल की शुरूआत

जिपं.के अध्यक्ष चौहान, उपाध्यक्ष हेमकुंवर समेत 22 सदस्यों ने ली शपथ, नए कार्यकाल की शुरूआत

बिलासपुर . जिला पंचायत के अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान , उपाध्यक्ष हेमकुंवर समेत सदस्यों ने सोमवार को शपथ ली । प्रभारी कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिपं.सदस्यों को शपथ दिलाई । इसके साथ ही जिपं. सदस्यों के नए कार्यकाल की शुरूआत हो गई। तय समय से कार्यक्रम करीब दो घंटे विलंब से शुरू हुआ ।

जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को यहां लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में हुआ । तखतपुर की विधायक रश्मि सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहीं । प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल ने जिपं. अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान , उपाध्यक्ष हेमकुंवर अजीत श्याम को सबसे पहले छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों का पालन करने की शपथ दिलाई। इसके पश्चात पांच-पांच सदस्यों के समूह को शपथ दिलाई ।
बाक्स
जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे
इस अवसर पर जिला पंचायत के नवनिर्वाचित आठवें अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान ने कहा कि जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है उसका वे गरिमापूर्ण ढंग से निर्वहन करेंगे। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने का उनका प्रयास रहेगा। गांव के विकास को गति मिल सके इसके लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। उन्होंने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों से आग्रह किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए बेहतर से बेहतर कार्य योजना बनाएं तथा बजट में आबंटित राशि का सदुपयोग करें। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव, प्रदेश कांगे्रस कमेटी के महामांत्री अटल श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया । समारोह में स्वागत भाषण सीईओ ने रितेश कुमार अग्रवाल ने दिया। आभार प्रदर्शन जिपं. के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेपी शुक्ला ने किया। कार्यक्रम के अंत में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव की माता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव के निधन पर उन्हे एक मिनट का मौन रखकर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों,जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों, कर्मचारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में नगर निगम के सभापति शेख नजीरूद्दीन, पूर्व राज्यसभा सांसद रामाधार कश्यप, पूर्व विधायक बैजनाथ चंद्राकर , जिला कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी आदि उपस्थित थे।

जिपं.के अध्यक्ष चौहान, उपाध्यक्ष हेमकुंवर समेत 22 सदस्यों ने ली शपथ, नए कार्यकाल की शुरूआत

सभी ने हिंदी में शपथ ली
जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सभी सदस्यों ने सोमवार को हिंदी में शपथ ली। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महती योजनाएं छत्तीसगढ़ी में संचालित किए जा रहे है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो