खाना खाकर सो रहे थे परिवार के 25 सदस्य.. सुबह नींद खुली तो देख नाजारा उड़ गए होश
बिलासपुरPublished: Jul 10, 2023 11:23:50 pm
- मस्तूरी में चोरो का आंतक जयराम नगर स्थित मकान से गहने व नगद सहित 20 लाख की चोरी
- एक दिन पूर्व तीन मकान में धावा बोल 40 हजार नगद व घरेलू सामान ले गए चोर


खाना खाकर सो रहे थे परिवार के 25 सदस्य.. सुबह नींद खुली तो देख नाजारा उड़ गए होश
बिलासपुर. कपड़ा दुकान व्यापारी के मकान में चोरो ने धावा बोला और सोने चांदी के गहने व नगद सहित 20 लाख का माल पार कर दिया। पी़ड़ित की शिकायत पर मस्तूरी पुलिस मामले में चोरी का अपराध दर्ज किया है। दूसरी तरफ मस्तूरी में शनिवार रात 3 चोरी की वारदात और घटित हुई, पुलिस सभी मामलो में चोरो का पता लगाने का प्रयास कर रही है।