script28 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बेसबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने टीम हुई रवाना | 28th National Sub Junior Baseball Competition | Patrika News

28 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बेसबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने टीम हुई रवाना

locationबिलासपुरPublished: Jul 11, 2019 09:47:37 pm

Submitted by:

Murari Soni

13 से 17 जुलाई तक नेहरु स्टेडियम में होगा आयोजन

State Level School Tennis Volleyball and Baseball Competition in Rewa

State Level School Tennis Volleyball and Baseball Competition in Rewa

बिलासपुर. 28वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बेसबाल प्रतियोगिता में शामिल होने बिलासपुर की टीम गुरुवार को समरसता एक्सप्रेस से आसाम के लिए रवाना हुई। गुहाटी स्थित नेहरु स्टेडियम में 13 से 17 जुलाई तक भारतीय बेसबॉल संघ और आसाम बेसबॉल संघ के तत्वाधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष से लगभग 20 से ज्यादा टीम भाग लेंगी।
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ की टीम का गठन करने के लिए पिछले दिनों राजनांदगांव में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों का चयन कर प्रदेश की टीम बनाई गई थी। प्रदेश संघ के अध्यक्ष व बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पांडेय ने कहा कि गत वर्ष हमारी टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया था। इस बार खिलाड़ी प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर लाए एेसी मेरी शुभकामनाएं हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष कैरोलिन सत्तूर, कोषाध्यक्ष पूर्णिमा मिश्रा, शंकर यादव, विजय तिवारी ने भी अपने शुभकामनाएं प्रेषित की है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले में बालक टीम से अखिल सिंह, पवन देवांगन, घनश्याम बंजारे, आशीष यादव, राजवीर, राहुल, देवेंद्र, विकास सिद्धान्त, हर्ष, राजू काटले, रविन्द्र, वासु, विक्रांत, रोहित जांगड़े, रविशंकर पाल, चूड़ामणि, विकास वर्मा आदि शामिल हैं। वहीं बालिका टीम से पलक जांगड़े , अंजलि साहू, शोभा भारद्वाज, खुशी मिरी, रवीना पटेल, खिलेस्वरी राजपूत, सविता कोशले, सरिता कोशले, सानू यादव, यशस्वी ,साक्षी, संध्या, पूजा निषाद, अंकिता, कुसुम साहू , मुस्कान पवार, ईशा यादव ,मनीषा गोंड के नाम शामिल है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो