scriptवैगन से 3 बंडल बारदाना चोरी, 6 आरोपी व 1 खरीदार गिरफ्तार एक फरार | 3 bundled gunny stolen from wagon | Patrika News
बिलासपुर

वैगन से 3 बंडल बारदाना चोरी, 6 आरोपी व 1 खरीदार गिरफ्तार एक फरार

आरपीएफ के अनुसार नैहाटी (पश्चिम बंगाल) से धान खरीदी के लिए बारदाना छत्तीसगढ़ के लिए मालगाडी क्रमांक बीसीएन/एनएच में पहुंचा। अकलतरा गुड्स शेड में 15 नम्बर को पहुंची वैगन नंबर 300996/65613 एससी व 311604 डब्ल्यूसीआर का सील टूटा हुआ था।

बिलासपुरNov 19, 2020 / 10:40 pm

Karunakant Chaubey

बिलासपुर. नैहाटी (पश्चिम बंगाल) से बारदाना (शासकीय चावल खरीदी के लिए) रायगढ़, अकलतरा व बिलासपुर के लिए बीसीएन/एनएच से तीन बंडल बारदाने (जूट बोरी) की चोरी हो गई। घटना की जानकारी अकलतरा गुड्स शेड में तब हुई जब जूट बोरी उतारने का काम शुरू हुआ तो पता चला कि वैगन की सील टूटी हुई है व उसमें 130 बंडल की जगह 127 बंड़ल ही रखे हुए हैं। आरपीएफ ने मामले की जांच कर आरोपी व खरीदार को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार हो गया है।

आरपीएफ के अनुसार नैहाटी (पश्चिम बंगाल) से धान खरीदी के लिए बारदाना छत्तीसगढ़ के लिए मालगाडी क्रमांक बीसीएन/एनएच में पहुंचा। अकलतरा गुड्स शेड में 15 नम्बर को पहुंची वैगन नंबर 300996/65613 एससी व 311604 डब्ल्यूसीआर का सील टूटा हुआ था।

बारदाना को खाली करने के दौरान पता चला कि 130 बंडल बारदाना वैगन से अकलतरा के लिए आया था, लेकिन खाली करने के बाद केवल 127 नग ही पाया गया। गुड्स शेड इंचार्ज की शिकायत पर अपराध दर्ज हुआ। आरपीएफ मामले की जांच कर रही थी। 18 नवम्बर की रात टीम मौका मुआयना करने पहुंची तो देखा कुछ लोग जूट बोरी (बारदाना) का बटवारा कर रहे थे। आरपीएफ टीम ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया वहीं अन्य फरार हो गए।

आरपीएफ की पूछताछ में संदेही अपना नाम व्यास नारायण कश्यप पिता निधीराम (24) बसोरपारा कोसमंद चांपा निवासी बताया। पूछताछ में आरोपी ने वैगन से जूट बोरी (बारदाना) चोरी की बात को स्वीकार कर लिया। व्यास की निशानदेही पर टीम भरत ला कश्यप तक पहुंची। व्यास ने 100 नग बारदाना 8 सौ रुपए में बेचा था। आरोपी खरीदार से टीम ने 100 नग बारदाना बरामद कर लिया।

व्यास की निशादेही पर आरपीएफ टीम ने घटना में शामिल आरोपी नरेन्द्र कुमार कश्यप पिता शिवदयाल (29), प्रेम कुमार कश्यप पिता शिवदयाल (20), विशाल कुमार कश्यप पिता रविन्द्र कुमार (19),जीतराम यादव उर्फ भकलू पिता आशाराम (20) निवासी फदाहीपारा कोसमंदा, हेमंत कुमार पिता लक्ष्मी प्रसाद कश्यप (19) बरोरपारा कोसमंदा को गिरफ्तार किया है। वहीं राजेश उर्फ लालू कश्यप पिता धनश्याम कौशिक (30) मौका पाकर फरार हो गया। आरपीएफ ने सभी आरोपियों से लगभग 1 हजार नग बारदाना बरामद कर फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो