script

समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए 323 नए किसानों ने पंजीयन कराया, पंजीयन कराने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर तक

locationबिलासपुरPublished: Sep 21, 2020 02:57:45 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

जिले में खरीफ फसल 2020-21 में समर्थन मूल्य पर सेवा सहकारी समितियों में धान विक्रय करने के लिए इन दिनों पंजीयन किया जा रहा है। यह पंजीयन 17 अगस्त से प्रारंभ किया गया है। जिले के विभिन्न समितियों में अभी तक 323 नए किसानों ने पंजीयन करा चुके हैं। नए किसानों को पंजीयन कराने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर तय की गई है।

समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए 323 नए किसानों ने पंजीयन कराया, पंजीयन कराने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर तक

समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए 323 नए किसानों ने पंजीयन कराया, पंजीयन कराने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर तक

बिलासपुर. समर्थन मूल्य पर आगामी खरीफ फसल में धान बेचने के लिए 323 नए किसानों ने अब तक सेवा सहकारी समितियों में पंजीयन कराया है। जिले के सेवा सहकारी समितियों में नए किसानों के पंजीयन कराने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है।

जिले में खरीफ फसल 2020-21 में समर्थन मूल्य पर सेवा सहकारी समितियों में धान विक्रय करने के लिए इन दिनों पंजीयन किया जा रहा है। यह पंजीयन 17 अगस्त से प्रारंभ किया गया है। जिले के विभिन्न समितियों में अभी तक 323 नए किसानों ने पंजीयन करा चुके हैं। नए किसानों को पंजीयन कराने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर तय की गई है।

ये दस्तावेज लगेंगे

सेवा सहकारी समितियों में नए कृषक को पंजीयन कराने के लिए आवेदन पत्र के साथ विभिन्न प्रकार के दस्तावेज संलग्न करना पडेग़ा। इनमें किसान का आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका की छाया प्रति, बैंक के पासबुक की छाया प्रति, एक पासपोर्ट साइज की फोटो, जमीन का पी-1 व पी-1 दस्तावेज एवं पेन कार्ड की छाया प्रति शामिल है। नए किसानों को अपने-अपने तहसीलों में यह आवेदन पत्र व दस्तावेज संलग्न करके जमा करना पडेग़ा।

जिले में 1.7 पंजीकृत किसान

जिले में समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए पुराने एक लाख सात हजार किसानों का पंजीयन है। इसमें जीपीएम जिले के किसान भी शामिल है। पूर्व से पंजीकृत किसानों को दोबारा पंजीयन कराने की जरूरत नहीं है।

323 नए किसानों का पंजीयन

जिले में आगामी खरीफ फसल के विक्रय के लिए 323 नए किसानों ने पंजीयन कराया है। नए कृषक 31 अक्टूबर तक पंजीयन करा सकते हैं।

-आशिष दुबे, नोडल अधिकारी,जेएसकेबी,बिलासपुर

ट्रेंडिंग वीडियो