scriptपुरुषो के बजाय महिला मतदाताओं में अधिक उत्साह, दोपहर 1 बजे तक 41.46 प्रतिशत वोटिंग | 41.46 percent voting till 1 pm in Marwahi by election | Patrika News

पुरुषो के बजाय महिला मतदाताओं में अधिक उत्साह, दोपहर 1 बजे तक 41.46 प्रतिशत वोटिंग

locationबिलासपुरPublished: Nov 03, 2020 02:54:21 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है । आलम यह था कि सुबह 6 बजे से ही मतदाता बूथ पर पहुचने लगे थे । हालाँकि पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदान की गति धीमी है । मरवाही में पुरुषो की अपेक्षा महिला मतदाताओं में मतदान के लिए विशेष उत्साह है ।

पुरुषो के बजाय महिला मतदाताओं में अधिक उत्साह, दोपहर 1 बजे तक 41.46 प्रतिशत वोटिंग

पुरुषो के बजाय महिला मतदाताओं में अधिक उत्साह, दोपहर 1 बजे तक 41.46 प्रतिशत वोटिंग

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ । मतदान के लिए 286 मतदान केंद्रों में 126 संवेदनशील और 4 बूथ अतिसंवेदनशील बनाए गए हैं। मरवाही में कुल 1 लाख 91 हजार 4 मतदाता हैं।

मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है । आलम यह था कि सुबह 6 बजे से ही मतदाता बूथ पर पहुचने लगे थे । हालाँकि पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदान की गति धीमी है । मरवाही में पुरुषो की अपेक्षा महिला मतदाताओं में मतदान के लिए विशेष उत्साह है ।

इवीएम का बटन दबाने से पहले मतदाताओं को ग्लब्स पहनने व दफनाने का अनूठा अनुभव मिलेगा

जानकारी के अनुसार दोहपर एक बजे तक 41.46 प्रतिशत मतदान हुआ था । वहीं 11 बजे 21.52 प्रतिशत और 9 बजे तक एक घंटे में 2.4 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुछ मतदान केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन खराबी की शिकायत भी सामने आई । पेंड्रा के पोलिंग बूथ नंबर 113 में EVM खराब होने से 12 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो पाया था ।

इस बार मरवाही उप चुनाव में 8 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को ही मुख्य प्रतिद्वंदी माना जा रहा है । BJP से डॉ गंभीर सिंह और कांग्रेस से डॉ केके ध्रुव चुनाव लड़ रहे हैं । वहीं पहली बार जोगी परिवार मरवाही चुनाव से बाहर है ।

आपको बता दें की आज सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही की जनता से विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान की अपील की। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि आज का दिन आपके लिए बीते 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा आपको नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है। घरों से निकलिए, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प यज्ञ में अपनी वोट रूपी आहुति दीजिये।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो