बिलासपुर

45 लाख रुपए का फर्जी आहरण करने वाले 5 पंचायत सचिव निलंबित, एक पर FIR

मरवाही जनपद पंचायत के पांच ग्राम पंचायतों के सचिवों ने बिना कार्य कराए लगभग 45 लाख रुपए का गबन कर दिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैरिस एस ने गबन करने वाले सभी ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया है।

बिलासपुरJul 24, 2021 / 06:05 pm

Ashish Gupta

45 लाख रुपए का फर्जी आहरण करने वाले 5 पंचायत सचिव निलंबित, एक पर FIR

बिलासपुर. मरवाही जनपद पंचायत के पांच ग्राम पंचायतों के सचिवों ने बिना कार्य कराए लगभग 45 लाख रुपए का गबन कर दिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैरिस एस ने गबन करने वाले सभी ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया है। एक पंचायत सचिव के खिलाफ मरवाही थाने में एफआईआर दर्ज कराने पत्र प्रेषित किया है।
मरवाही जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बदरौड़ी, उसाड़, दरमोहली,पोंड़ी एवं मालाडाड में लाखों रुपए का गबन पंचायत सचिवों ने किया। 14वें वित्त की राशि के फर्जी आहरण करने वाले गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के इन पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: गजब! कुत्ते ने सुलझाई चोरी की गुत्थी, पेट्रोल पंप का मैनेजर निकला चोर, दो नाबालिगों संग ऐसे रची थी साजिश

सभी का मुख्यालय मरवाही
फर्जी राशि आहरण करके लाखों रुपए गबन करने वाले पंचायत सचिवों को निलंबित करने के बाद इनका निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत मरवाही किया गया है।

ये प्रभारी बनाए गए
निलंबित पंचायतों का प्रभार अन्य सचिव को दिया गया है। इनमें पोंडी पंचायत का अतिरिक्त प्रभार संतोष गुप्ता को दिया गया है। मालाडाड पंचायत का अतिरिक्त प्रभार अनिल कुमार जायसवाल को दिया गया है। पर्थरा पंचायत व दरमोहली के सचिव का प्रभार क्रमश: गीता मारको व राजेश जायसवाल को सौंपा गया है। उषाड़ पंचायत का प्रभार प्रवीण चंद्र राय एवं बदरौड़ी का प्रभार झमेल कुंवर को दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कुंए में गिर गई हथिनी और उसका बच्चा, घंटों मशक्कत के बाद ऐसे बची जान, देखें वीडियो

पांच निलंबित एक पर एफआईआर
बिलासपुर पंचायत उपसंचालक जेपी शुक्ला ने कहा, 14वें वित्त की राशि का लाखों रुपए गबन करने वाले पांच पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। एक पंचायत सचिव के खिलाफ मरवाही थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। फर्जी बिल के आधार पर राशि का निलंबित पंचायतों सचिवों ने आहरण कर लिया है। यह जांच में साबित हो गया है।

ग्राम पंचायत का नाम – निलंबित पंचायत सचिव – गबन की राशि – लाख रुपए में
बदरौड़ी – कमलेश सिंह श्याम – 103200.00
उसाड़ – गया प्रसाद – 2270616.00
मूल विजय सिंह – दरमोहली – 685040.00
हरिलाल केंवट – पोंडी – 672000.00
गुलाब सिंह तिलगाम – मालाडाड – 709546.00

Home / Bilaspur / 45 लाख रुपए का फर्जी आहरण करने वाले 5 पंचायत सचिव निलंबित, एक पर FIR

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.