script5 shooters identified for the murder of Sanju Tripathi of Bilaspur, 1 | बिलासपुर के चर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड को अंजाम देने वाले 5 शूटरों की हुई पहचान, इनमें से 1 गिरफ्तार | Patrika News

बिलासपुर के चर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड को अंजाम देने वाले 5 शूटरों की हुई पहचान, इनमें से 1 गिरफ्तार

locationबिलासपुरPublished: Jan 31, 2023 11:53:25 am

Submitted by:

Shiv Singh

पुलिस कप्तान पारुल माथुर ने बताया कि प्रसिन गुप्ता के बयान के बाद स्पष्ट हो गया कि संजू की हत्या को अंजाम देने में शूटर दानिश अंसारी (32) निवासी बनारस उप्र, एजाज अंसारी उर्फ सोनू (35) निवासी बनारस उप्र, विनय द्विवेदी उर्फ गुरूजी उर्फ वासु सिंह (23) निवासी मानिकपुर उप्र, पप्पू दाढ़ी (38) निवासी बनारस उप्र व ताबीज अंसारी (28) निवासी बनारस उप्र शामिल थे।

बिलासपुर के चर्चित संजू त्रिपाठी  हत्याकांड को अंजाम देने वाले 5 शूटरों की हुई पहचान, इनमें से 1 गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में आरोपी शूटर
बिलासपुर. बहुचर्चित संजू त्रिपाठी हत्या कांड की जांच कर रही सकरी पुलिस ने वारदात में शामिल 5 शूटरों के साथ पहुंचे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी घटना के दौरान वारदात को अंजाम देने इस्तेमाल की गई स्विफ्ट डिजायर कार चला रहा था। पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस लगातार बनारस व यूपी में शूटरों को गिरफ्तार करने दबिश दे रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.