scriptशिविर लगाकर 541 उपभोक्ताओं को किया गया लाभान्वित | 541 beneficiaries benefitted from camping | Patrika News

शिविर लगाकर 541 उपभोक्ताओं को किया गया लाभान्वित

locationबिलासपुरPublished: Sep 17, 2018 12:20:24 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

सहज बिजली बिल योजना

mungeli

शिविर लगाकर 541 उपभोक्ताओं को किया गया लाभान्वित

खैरा. ग्राम पंचायत खैरा, चपोरा, उमरिया दादर व रिगवार में सहज बिजली बिल योजना का शिविर आयोजित किया गया। अब फ्लैट रेट पर ग्रामीणों को बिजली बिल की सुविधा दी जाएगी।
विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री ने बताया कि शासन की योजना का लाभ दिलाने गांव-गांव पहुंचकर उपभोक्ताओं को सुविधा मुहैया कराने के लिए शिविर लगाया गया। आवेदन जमा कर योजना से लाभान्वित 541 उपभोक्ता को प्रमाण पत्र दिया गया। विद्युत विभाग रतनपुर द्वारा ग्रामीणों को शासन की सहज बिजली बिल योजना से लाभ दिलाने लगातार ग्रामीण अंचलों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सहज बिजली बिल योजना की शुरूआत की गई है। योजना मे ऐसे एकल बत्ती उपभोक्ता जो 2011 बीपीएल सर्वे सूची मे शामिल हैं, उन्हे फ्लैट रेट की सुविधा लेने के लिए ग्रामिण क्षेत्रों में शिविर लगाए जाएंगे। बीपीएल उपभोक्ताओं को राहत देने 30 युनिट प्रतिमाह नि:शुल्क बिजली खपत के बाद फ्लैट रेट से भुगतान करने की सुविधा, फ्लैट 100 प्रतिमाह की दर से भुगतान का विकल्प, एक किलोवाट तक की अनुबंधित विद्युत भार वाले अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को भी राहत दिया जाएगा। शिविर के तहत् ग्राम पंचायत खैरा में 150, चपोरा में 68, रिगवार में 81, उमरिया दादर में 51, पिपरपारा में 21, बिरगहनी में 76, आश्रित ग्राम बांसाझाल में 34, पचरा में 31, कुंआजति में 29 उपभोक्ताओ सहित कुल 541 लोगों ने हिस्सा लिया। जिन्हें आवेदन के साथ सभी औपचारिकता पूरा करवा कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शिविर मे विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री राजेन्द्र कुमार गोड़, दिलीप कैवर्त, उमाशंकर जायसवाल, घनश्याम जायसवाल, बिसेन सिंह, कृष्णा, पावक सिंह, ग्राम सरपंच शिवकुमार राज, उपसरपंच अशोक जायसवाल, तिरीथ राम पोर्ते, दिलीप पोर्ते, सुशीला प्रताप मरकाम, सुरेश पैकरा, गोवर्धन आर्मो, आनंद सिंह, सचिव आनंद जायसवाल व पंच सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
पशु मेले में ग्रामीणों को दी गई जानकारी:सीपत. पशुपालन के प्रति जागरूकता, उन्नतधारा उत्पादन, नस्ल सुधार, रख रखाव, सही समय में उपचार व टीकाकरण के पति जागरूकता लाने पशुधन विकास विभाग ने रविवार को सीपत के पशु चिकित्सालय में विकास खण्ड स्तरीय पशु पक्षी प्रदर्शनी व पशु मेला का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि प्रदेश किसान मोर्चा के महामंत्री द्वारिकेश पान्डेय ने किसानों को नए तरीके से गौ पालन और नस्ल सुधार की ओर कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया और कहा कि राज्य के विकास में किसानों की आय वृद्धि जरूरी है। गौ पालन आधुनिक वैज्ञानिक तरीके से करनेे सलाह दी। विशिष्ट अतिथि भाजपा सीपत मंडल के अध्यक्ष बांके बिहारी गाुप्ता व सीपत सरपंच संतोष भोई ने संयुक्त रूप से कहा कि किसान नये तरीके के आधार पर कार्य करेंगें तो जरूर लाभ मिलेगा। किसानों को पशुओं के उचित प्रबंधन के विषय में जानकारी होना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक बिलासपुर डॉ. एनपी सिंह व डॉ. एमके त्रिपाठी ने पशु गतिविधियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में निर्णायक समिति के अध्यक्ष डॉ. शशि सिंह रतनपुर, डॉ. विरेन्द्र पिल्ले व डॉ. एके चौरसिया, डॉ. यशवन्त डहरिया व डॉ. रितेश स्वर्णकार उपस्थित रहे। पशु पक्षी प्रदर्शनी व पशु मेला में पशु पालको को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के साथ साथ प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रशान्त देवागंन पचपेड़ी व आभार प्रदर्शन डॉ. विमल पटेल प्रभारी पशु चिकित्सक सीपत ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेश सूर्यवंशी, जनपद पंचायत मस्तुरी के सभापति रमनगिरि गोस्वामी, राज्यवर्धन कौशिक, डॉ. भूषण साहू बेलतरा व पाटनवार सहित मस्तुरी विकास खण्ड के सभी सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी, किसान व ग्रामीण उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो