scriptपुलिस थाने पहुंची 60 वर्षीय वृद्धा की बिगड़ी तबीयत, उपचार के दौरान मौत | 60-year-old lady reaches police station, dies during treatment | Patrika News

पुलिस थाने पहुंची 60 वर्षीय वृद्धा की बिगड़ी तबीयत, उपचार के दौरान मौत

locationबिलासपुरPublished: Mar 08, 2021 03:57:35 pm

Submitted by:

CG Desk

– पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है। बयान चल ही रहा था कि 60 वर्षीय लक्ष्मीन बाई ने तबीयत खराब हो गई। थाना प्रभारी ने तत्काल उसे हॉस्पिटल (woman death during treatment) ले जाने की सलाह दी तो बेटा बहु ने कहा कि रोजाना ऐसी समस्या है कुछ देर में ठीक हो जाएगी।

5evuq9is_dead-body-generic_625x300_28_august_18.jpg

Six People Of A Family Attempted Mass Suicide

बिलासपुर. पानी भरने को लेकर हुए विवाद में अमने निवासी महिला ने अपने पड़ोसी के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत पर पुलिस (chhattisgarh police) रविवार को वृद्धा व उसके परिवार को बयान के लिए बुलाया था। बयान के दौरान महिला की हालत बिगड़ी व हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत अमने निवासी तिहरिया बाई पति राजकुमार मरावी (32) ने तखतपुर थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर जांच कर रहे प्रधानआरक्षक बी केरकेट्टा ने रविवार को दोनों पक्षों को थाने में बयान दर्ज करने बुलाया था। वृद्धा लक्ष्मीन बाई पति रामलाल कौशिक(60), बेटा परदेशी कौशिक, बहु विमला कौशिक के साथ थाने पहुंची। वही दूसरे पक्ष से शिकायतकर्ता तिहरिया बाई मरावी व पति राजकुमार मरावी पहुंचे थे।
बयान चल ही रहा था कि 60 वर्षीय लक्ष्मीन बाई ने तबीयत खराब हो गई। थाना प्रभारी ने तत्काल उसे हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी तो बेटा बहु ने कहा कि रोजाना ऐसी समस्या है कुछ देर में ठीक हो जाएगी। महिला को बेहोश होता देख थाना प्रभारी ने पेट्रोलिंग टीम के साथ वृद्धा को हॉस्पिटल भेज दिया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने हॉस्पिटल में बेटे परदेशी कौशिक, बहु विमला कौशिक, कोटवार ज्ञानिक दास मानिकपुरी व अन्य परिजनों का बयान दर्ज कर मामले में पंचनामा तैयार कर कार्रवाई कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो