मामले का खुलासा करते हुए एडिशल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि 29 जनवरी को विक्की सोनी व उनके भाई के साथ सोने चांदी के गहने लूट कर फरार होने वाले आरोपियों की जांच के दौरान पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगा। पुलिस ने जब मामले की पड़ताल शुरू की सिरगिट्टी निवासी आकाश श्रीवास पिता राजकुमार (22) का पता चला।
पुलिस ने घेराबंदी कर आकाश श्रीवास को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ शुरू की तो पता चला की उसने अपने साथियों अभिजीत वैद्य पिता गुरुदार वैद्य (22), विनोबा नगर स्थानिय पता मलकानगिरी ओडिसा, हरीश राठौर पिता समय लाल सक्तीपारा बेलगहना, विवेक सानी कोरबा, चंदन तिवारी कोरबा, विकास यादव कोरबा व लक्की सोलकर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। आकाश श्रीवास की निशानदेही पर पुलिस ने 6 लोगो को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों के गिरफ्तार होते ही तीनों लूट का खुलासा हो गया।
यह भी पढ़ें : OMG! पथरी निकलवाने गए मरीज की फर्जी डॉक्टर ने निकाली किडनी, 10 साल बाद हुआ खुलासा सीपत में एनटीपीसी कर्मचारी की मोटर सायकल लूट
सीपत निवासी दिलचंद रजक अपनी नौकरी में जाने के लिए निकला था। रास्ते में दो युवकों ने हाथ दिखाकर रूकवाया और उनकी मोटर सायकल लूट कर भाग निकले थे। मोटर सायकल लूट में आकाश श्रीवास शामिल था। 27 जनवरी को वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया था।
सीपत निवासी दिलचंद रजक अपनी नौकरी में जाने के लिए निकला था। रास्ते में दो युवकों ने हाथ दिखाकर रूकवाया और उनकी मोटर सायकल लूट कर भाग निकले थे। मोटर सायकल लूट में आकाश श्रीवास शामिल था। 27 जनवरी को वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया था।
लूट की मोटर सायकल से रपटा में अपराध
आकाश श्रीवास अपने साथियों के साथ दिलचंद की लूटी हुई मोटर सायकल से ही रपटा चौक शनिचरी बाजार पहुंचा था व विक्की सोनी को लूट कर भाग निकला था।
आकाश श्रीवास अपने साथियों के साथ दिलचंद की लूटी हुई मोटर सायकल से ही रपटा चौक शनिचरी बाजार पहुंचा था व विक्की सोनी को लूट कर भाग निकला था।
दोस्त निकला लूटेरों का साथी बताया लोकेशन
साइबर सेल की जांच में पता चला की सकरी में फोटग्राफर से कैमरा और नगद लूट करने के पीडि़त का सहयोगी लक्की सोलकर ही लुटेरों का साथी था। तखतपुर से निकलने के बाद वह आकाश श्रीवास को संदीप चौधरी की लोकेशन भेज दिया था।
साइबर सेल की जांच में पता चला की सकरी में फोटग्राफर से कैमरा और नगद लूट करने के पीडि़त का सहयोगी लक्की सोलकर ही लुटेरों का साथी था। तखतपुर से निकलने के बाद वह आकाश श्रीवास को संदीप चौधरी की लोकेशन भेज दिया था।
यह भी पढ़ें : Viral: ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरी महिला, RPF जवान ने ऐसे बचाई जान, वीडियो हो रहा वायरल सोनार दुकान में कर्मचारी है एक तो दूसरा है दुकानदार
पुलिस की पूछताछ पता चला की अभिजीत वैद्य निवासी मलकानगिरी ओडिसा, वर्तमान पता विनोबा नगर अनुपचंद त्रिलोक चंद ज्वेलर्स में गहने डिजाइनर की नौकरी करता था। वही हरिश राठौर की बेलगहना में गहनों की दुकान है। लूट के गहने दोनों के पास ही खपाए गए थे।
पुलिस की पूछताछ पता चला की अभिजीत वैद्य निवासी मलकानगिरी ओडिसा, वर्तमान पता विनोबा नगर अनुपचंद त्रिलोक चंद ज्वेलर्स में गहने डिजाइनर की नौकरी करता था। वही हरिश राठौर की बेलगहना में गहनों की दुकान है। लूट के गहने दोनों के पास ही खपाए गए थे।
आरोपियों को लिया गया रिमांड में, दूसरे राज्य से जुड़े कनेक्शन
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि अभिजीत व हरीश दूसरे राज्यों तक गहने की सप्लाई किया करते थे। लूट के गहने भी दोनों ने दूसरे राज्यों में खपाए है। वही यह बात भी सामने आई है की आरोपियों ने इन तीन लूट के अलावा भी लूट की वारदात की है। आरोपियों को रिमांड में लेकर पुलिस पुछताछ कर और भी खुलासा करने की बात कह रही है।
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि अभिजीत व हरीश दूसरे राज्यों तक गहने की सप्लाई किया करते थे। लूट के गहने भी दोनों ने दूसरे राज्यों में खपाए है। वही यह बात भी सामने आई है की आरोपियों ने इन तीन लूट के अलावा भी लूट की वारदात की है। आरोपियों को रिमांड में लेकर पुलिस पुछताछ कर और भी खुलासा करने की बात कह रही है।