गैस के रिसाव से सेंट्रल पाइंट में लगी आग, कर्मचारियों ऐसे बचाई अपनी जान
आगजनी से किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है।

बिलासपुर. शहर के सेंट्रल पाइंट होटल में गैस में रिसाव होने से आग लग गई। जिसकी सूचना कर्मचारियोंने फायर बिगे्रड को दी। दमकल के आने से पहले कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया था। आगजनी से किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार रविन्द्र नाथ टैगोर चौक पर स्थित होटल सेंट्रल पाइंट में भरे हुए गैस सिलेण्डर में रिसाव होने से आग लग गई। आग की लपटे दिखाई देने पर कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। किसी ने फोन नगर निगम फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।

होटल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बाल्टी में पानी भरकर आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए थे। उन्होंने जल्द ही आग पर पूरी तरह काबू पा लिया था। जानकारी के अनुसार होटल संचालक ने गैस से भरे हुए सिलेण्डर रखें हुए थे। गैस का रिसाव होने के कारण उसमें आग लग गई। हालांकि किसी भी तरह की कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। अगर आग पर जल्द काबू नहीं पाया जाता बहुत बड़ा हादसा हो सकता है।
भारत होजियरी में हो चुका है हादसा : पुराना बस स्टैण्ड स्थित जिले का सबसे बड़ा कपड़े व्यापारी के यहां एक वर्ष पूर्व शार्ट सर्किट से आग लग चुकी थी। इसकी आग सप्ताह भर तक जलती है। इस हादसे में कपड़े व्यापारी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ था।
अब पाइए अपने शहर ( Bilaspur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज