बिलासपुर

ABVV Bilaspur: 16 से होगी एबीयू की परीक्षा, एक दिन में चार पाली में स्टूडेंट्स देंगे पेपर

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय (ABVV Bilaspur) में परीक्षा 16 सितम्बर से शुरू होगी व 30 सितम्बर तक समाप्त हो जाएगी। प्रबंधन के अनुसार परीक्षा का आयोजन एक दिन में चार पाली में किया जाएगा।

बिलासपुरSep 10, 2020 / 02:45 pm

Ashish Gupta

entrance examinations (Symbolic photo)

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय (ABVV Bilaspur) में परीक्षा 16 सितम्बर से शुरू होगी व 30 सितम्बर तक समाप्त हो जाएगी। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने ऑनलाइन परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। प्रबंधन के अनुसार परीक्षा का आयोजन एक दिन में चार पाली में किया जाएगा। उत्तर पुस्तिका दूसरे दिन परीक्षार्थी को ऑनलाइन, स्पीड पोस्ट या कॉलेज में जमा करानी होगी।
यूजीसी की गाइडलाइन (UGC Guideline) के अनुसार जारी दिशा निर्देश के अनुसार अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय (Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya Bilaspur) में रेगुलर व प्राइवेट के 1 लाख 20 हजार 411 परीक्षार्थियों की परीक्षा होनी है। बच्चे तैयारी कर सकें इसके लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने 14 सितम्बर से संभावित परीक्षा आयोजन को लेकर घोषणा की थी।
उच्च शिक्षा आयोग (Higher Education Commission) के निर्देश अनुसार परीक्षा की फाइनल तरीख का ऐलान अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर किया है। परीक्षा 16 सितम्बर से शुरू होगी व 30 सितम्बर को यूजीसी की गाइडलाइन (UGC Guideline) के अनुसार समाप्त होगी। परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय व मान्यता प्राप्त 192 महाविद्यालयों में व्यवस्था बनाने का काम शुरू हो गया है।

चार पाली में होगी परीक्षा
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की परीक्षा समय सारणी के अनुसार परीक्षा चार पाली में सम्पन्न कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 7 बजे शुरू होगी व 10 बजे समाप्त होगी। दूसरी पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। तीसरी पाली 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कराई जाएगी। चौथी व अंतिम पाली दोपहर 1 बजे शाम 4 बजे तक सम्पन्न होगी।

उत्तर पुस्तिका वितरण के लिए महाविद्यालय के साथ स्कूल भी ले सकते हैं किराए पर
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने परीक्षा आयोजन को लेकर जारी दिशा निर्देश में संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों को निर्देश जारी किया है कि अगर परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका लेने व जमा कराने महाविद्यालय परिसर आते तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने महाविद्यालय में पर्याप्त काउंटर की व्यवस्था होनी चाहिए। परेशानी होने पर संबंधित कलेक्टर से सम्पर्क कर सबसे नजदीकी स्कूलों से भी व्यवस्था कर सकते हैं।

बिलासपुर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जीडी शर्मा ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में शिक्षण सत्र 2019-20 की परीक्षा का आयोजन 16 सितम्बर से शुरू होगा। विश्वविद्यालय ने टाइम टेबल अपने वेबसाइट में जारी किया। परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होनी है इसके लिए वेबसाइट पर प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका अपलोड कर दी जाएगी। उत्तर पुस्तिका ऑनलाइन भी जमा होगी व ऑफलाइन भी जमा होगी। परीक्षार्थी सुविधा के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं।

Home / Bilaspur / ABVV Bilaspur: 16 से होगी एबीयू की परीक्षा, एक दिन में चार पाली में स्टूडेंट्स देंगे पेपर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.