scriptकेन्द्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षा सत्र 2020-21 के सभी शैक्षणिक विभाग व बीटेक का शैक्षणिक कैलेंडर हुआ जारी | Academic calendar for session 2020-21 released at central university | Patrika News

केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षा सत्र 2020-21 के सभी शैक्षणिक विभाग व बीटेक का शैक्षणिक कैलेंडर हुआ जारी

locationबिलासपुरPublished: Dec 04, 2020 05:26:24 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय की अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठ के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभिगों के पूरक परीक्षा सत्र 2019-20 के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया। परीक्षा विभाग द्वारा बीटेक प्रथम, तीसरे एवं पांचवें सेमेस्टर की ऑनलाइन पूरक परीक्षा हेतु संशोधित परीक्षा कार्यक्रम घोषित किए गए हैं ।

केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षा सत्र 2020-21 के सभी शैक्षणिक विभाग व बीटेक का शैक्षणिक कैलेंडर हुआ जारी

केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षा सत्र 2020-21 के सभी शैक्षणिक विभाग व बीटेक का शैक्षणिक कैलेंडर हुआ जारी

बिलासपुर. गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक कैलेंडर 2020-21 को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर विचार करने के लिए विद्यापरिषद की स्थाई समिति की बैठक में विद्यापीठों के अधिष्ठाताओं की अनुशंसा और सक्षम प्राधिकारी से इसके अनुमोदन के अनुसार सभी शैक्षणिक विभाग व इंजीनियरिंग एंड टेकनालॉजी विद्यापीठ के अधीन संचालित पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 का अकादमिक कैलेंडर जारी किया गया है।

अकादमिक शैक्षणिक कैलेण्डर यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं। यूजीसी के दिशा निर्देशों के अनुसार और कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए कैलेण्डर में संशोधन किया जा सकता है।

बीटेक पूरक परीक्षा के संशोधित समय सारिणी घोषित

गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय की अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठ के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभिगों के पूरक परीक्षा सत्र 2019-20 के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया। परीक्षा विभाग द्वारा बीटेक प्रथम, तीसरे एवं पांचवें सेमेस्टर की ऑनलाइन पूरक परीक्षा हेतु संशोधित परीक्षा कार्यक्रम घोषित किए गए हैं ।

जिसकी सूचना विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठों के समस्त शैक्षणिक विभागाध्यक्षों को पत्र के माध्यम से भेजी गई है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं 7 दिसंबर शुरू होकर 12 दिसंबर तक होंगी। सभी परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होंगी। अन्य समस्त तिथियां एवं परीक्षाएं यथावत रहेंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो