scriptजमीन का रिकार्ड दुरूस्त करने के लिए मेडम मांग रहीं थी 10 हजार, फिर ऐसे रंगे गए भ्रष्टचारी हाथ | ACB raid today: Woman clerk arrested taking bribe of 10 thousand | Patrika News

जमीन का रिकार्ड दुरूस्त करने के लिए मेडम मांग रहीं थी 10 हजार, फिर ऐसे रंगे गए भ्रष्टचारी हाथ

locationबिलासपुरPublished: Nov 08, 2019 03:39:02 pm

Submitted by:

Murari Soni

ACB raid today: राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, घूसखोरी का एक और मामला सामने आया हैं।

जमीन का रिकार्ड दुरूस्त करने के लिए मेडम मांग रहीं थी 10 हजार, फिर ऐसे रंगे गए भ्रष्टचारी हाथ

जमीन का रिकार्ड दुरूस्त करने के लिए मेडम मांग रहीं थी 10 हजार, फिर ऐसे रंगे गए भ्रष्टचारी हाथ

बिलासपुर. राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, घूसखोरी का एक और मामला सामने आया हैं। सकरी के तहसील कार्यालय की महिला क्लर्क को 10 हजार रुपए घूस लेते हुए एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सकरी तहसील की महिला क्लर्क मंजू इक्का ने भरनी परसदा गांव निवासी ब्रम्हानंद साहू से जमीन का रिकॉर्ड सुधारने के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
ग्रामीण ने विगत 10 अक्टूबर को एसीबी से इसकी शिकायत की थी। एसीबी द्वारा शिकायत की पहले जांच की गई और उसके बाद जब शुक्रवार को सहायक ग्रेड 2 महिला क्लर्क मंजू इक्का 10 हजार रुपए बतौर रिश्वत आवेदक से ले रही थी तो टीम ने उसे धर दबोचा। एसीबी की इस कार्यवाही से तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया।
गौरतलब है कि रतनपुर पटवारी का घूसखोरी मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि एक और मामला सामने आ गया। एक के बाद एक रिश्वतखोरी के मामले सामने आने से राजस्व विभाग सवालों के दायरे में आ गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो