scriptसूरत जैसे हादसों के मुहाने पर शहर, इन बिल्डिंगों में नहीं हैं जरूरी सुरक्षा के इंतजाम | Patrika News
बिलासपुर

सूरत जैसे हादसों के मुहाने पर शहर, इन बिल्डिंगों में नहीं हैं जरूरी सुरक्षा के इंतजाम

9 Photos
5 years ago
1/9

राजेन्द्र नगर चौक के पास एक बिल्डिंग 1. संचालित संस्थान: दूसरी मंजिल पर सीए कार्यालय व तीसरे फ्लोर पर कोचिंग सेंटर 2. कितने लोग आते-जाते हैं: कर्मचारी समेत 500 से अधिक लोगों का दिनभर में आना जाना 3. इमरजेंसी गेट: कोई इमरजेंसी गेट नहीं, 3 फीट की एकमात्र सीढ़ी, सीढिय़ों में बिजली के पेन बोर्ड लगे 4. फॉयर फाइटिंग सिस्टम: कोई व्यवस्था नहीं, फायर सिलेण्डर भी नहीं

2/9

व्यापार विहार: घनश्याम चेंबर्स 1. संचालित संस्थान: दो बड़ी कंपनियों के कार्यालय 2. कितने लोग आते-जाते हैं: सुबह से देर शाम तक 150- 200 लोग 3. इमरजेंसी गेट: कोई इमरजेंसी गेट नहीं, 3 फीट की एकमात्र सीढ़ी 4. फॉयर फाइटिंग सिस्टम: कोई व्यवस्था नहीं, फायर सिलेण्डर भी नहीं

3/9

पुराना हाईकोर्ट रोड: इन्द्रजीत कॉम्प्लेक्स 1. संचालित संस्थान: यहां सचालित है एक कोचिंग संस्था 2. कितने लोग आते-जाते हैं: कोचिंग में सुबह से देर रात में 500 से अधिक छात्र उपस्थित 3. इमरजेंसी गेट: कोई इमरजेंसी गेट नहीं, 3 फीट की एकमात्र सीढ़ी 4. फॉयर फाइटिंग सिस्टम: कोई व्यवस्था नहीं, फायर सिलेण्डर भी नहीं

4/9

व्यापार विहार: आरके ओझा टॉवर 1. संचालित संस्थान: टॉवर में 3 कंपनियों के कार्यालय 2. कितने लोग आते-जाते हैं: सुबह से देर शाम तक 50-75 लोगों का आना जाना 3. इमरजेंसी गेट: कोई इमरजेंसी गेट नहीं, 3 फीट की एकमात्र सीढ़ी 4. फॉयर फाइटिंग सिस्टम: कोई व्यवस्था नहीं, फायर सिलेण्डर भी नहीं, पहले भी लग चुकी है आग

5/9

लिंक रोड: जय मातादी गल्र्स हॉस्टल 1. संचालित संस्थान: गल्र्स हॉस्टल 2. कितने लोग आते-जाते हैं: करीब 50 छात्राएं रहती हैं। 3. इमरजेंसी गेट: कोई इमरजेंसी गेट नहीं, 3 फीट की एकमात्र सीढ़ी 4. फॉयर फाइटिंग सिस्टम: कोई व्यवस्था नहीं, फायर सिलेण्डर भी नहीं

6/9

व्यापार विहार की बिल्डिंग 1. संचालित संस्थान: फायनेंस कंपनी 2. कितने लोग आते-जाते हैं: दिनभर में कर्मचारी समेत 200 लोगों को आना जाना 3. इमरजेंसी गेट: कोई इमरजेंसी गेट नहीं, 4 फीट की एकमात्र सीढ़ी 4. फॉयर फाइटिंग सिस्टम: कोई व्यवस्था नहीं, फायर सिलेण्डर भी नहीं

7/9

नेहरू चौक: अपेक्स बैंक 1. संचालित संस्थान: तीन मंजिला इमारत में बैंक संचालित 2. कितने लोग आते-जाते हैं: कर्मचारी, ग्राहक समेत 500- 700 लोगों का आना जाना है 3. इमरजेंसी गेट: कोई इमरजेंसी गेट नहीं, 3 फीट की एकमात्र सीढ़ी 4. फॉयर फाइटिंग सिस्टम: कोई व्यवस्था नहीं, फायर सिलेण्डर भी नहीं

8/9

पुराना हाईकोर्ट रोड: गंगाश्री टॉकीज 1. संचालित संस्थान: एसबीआई बैंक व पहली मंजिल पर एक कोचिंग संस्थान 2. कितने लोग आते-जाते हैं: दिनभर में 1000 से 1500 लोग 3. इमरजेंसी गेट: कोई इमरजेंसी गेट नहीं, 3 फीट की एकमात्र सीढ़ी, सीढिय़ों में बिजली के पेन बोर्ड लगे 4. फॉयर फाइटिंग सिस्टम: कोई व्यवस्था नहीं, फायर सिलेण्डर भी नहीं

9/9

पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर ऑफिस 1. संचालित संस्थान: संभाग का पीडब्ल्यूडी कार्यालय 2. कितने लोग आते-जाते हैं: अधिकारी कर्मचारी समेत 500- 600 लोग 3. इमरजेंसी गेट: कोई इमरजेंसी गेट नहीं, 3 फीट की एकमात्र सीढ़ी 4. फॉयर फाइटिंग सिस्टम: कोई व्यवस्था नहीं, फायर सिलेण्डर भी नहीं

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.