scriptकरते थे हाई कोर्ट की सुरक्षा लेकिन सड़क पर खुद सुरक्षित नहीं रहे, पीछे से आ रहे ट्रक ने दो युवकों को कुचला मौके पर मौत | Accident in Bilaspur: Two youths died in road accident today morning | Patrika News

करते थे हाई कोर्ट की सुरक्षा लेकिन सड़क पर खुद सुरक्षित नहीं रहे, पीछे से आ रहे ट्रक ने दो युवकों को कुचला मौके पर मौत

locationबिलासपुरPublished: Aug 10, 2019 09:08:29 pm

Submitted by:

Murari Soni

Accident in Bilaspur: बिल्हा थानांतर्गत मुख्य मार्ग पर शुक्रवार देर शाम भारी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।

Accident in Bilaspur: Two youths died in road accident today morning

करते थे हाईकोर्ट की सुरक्षा लेकिन सड़क पर खुद सुरक्षित नहीं रहे, पीछे से आ रहे ट्रक ने दो युवाओं को कुचला मौके पर मौत

बिलासपुर. बिल्हा थानांतर्गत ग्राम हथकोड़वा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार देर शाम भारी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दो युवको की मौत(Accident in Bilaspur) हो गई। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। बिल्हा पुलिस के अनुसार ग्राम मुरकुटा निवासी संतोष कुमार नेताम पिता पति राम नेताम हाईकोर्ट सुरक्षा में पदस्थ हैं।
ये भी पढ़ें- मजदूरों से भरा ट्रैक्टर गड्ढे में गिरते ही छा गया सन्नाटा, सुबह जिसने देखा लाशों का मंजर उसकी रूह कांप उठी

बुधवार शाम उन्हें बिल्हा थाने में सूचना दर्ज कराई कि उनका बेटा कुलदीन कुमार नेताम ( 20) ग्राम सकर्रा में रहने वाले अपने फुफेरे भाई चन्द्र प्रकाश धु्रव पिता मुंकुंद धु्रव ( 18) के साथ शुक्रवार शाम बाइक सीजी 10 ईएच 2729 में ग्राम मुरकुटा से रामपुर रिश्तेदार के घर जा रहे थे। देर शाम करीब 7 बजे ग्राम हथकोड़वा मुख्य मार्ग पर अज्ञात भारी वाहन के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मारी(Accident in Bilaspur)।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के बाल कलाकार की मौत और माता-पिता का चल रहा अपोलो अस्पताल में इलाज

दुर्घटना में बाइक से गिरने पर चन्द्रप्रकाश व कुलदीप को सिर में गंभीर चोट लगी और दोनों की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भारी वाहन का चालक वाहन समेत फरार हो गया था। शाम करीब साढ़े 7 बजे गांव के सरपंच संतोष साहू ने उन्हें दुर्घटना(Accident in Bilaspur) कीसूचना दी थी। मौके पर पहुंचने पर दोनों मृत हालत में सड़क पर पड़े थे। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ( ए) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
बिलासपुर की Accident से संबंधित खबरें पढ़ें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो