scriptराष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री परखेंगे भाजपा विधायकों की सक्रियता | Activists of BJP MLAs to examine National Co-Ordinance | Patrika News

राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री परखेंगे भाजपा विधायकों की सक्रियता

locationबिलासपुरPublished: Sep 17, 2018 04:27:08 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

भाजपा ने पार्टी और संगठन से सर्वे कराने के बाद गुजरात की तर्ज पर नए चेहरों को मौका देने का फार्मूला तैयार किया है, जिसकी चर्चा खुद मुख्यमंत्री कर चुके हैं।

amar agarwal

राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री परखेंगे भाजपा विधायकों की सक्रियता

बिलासपुर. लगातार आ रहे चुनावी सर्वे रिपोर्ट की स्थिति को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने विधायकों के व्यवहार और कामकाज को परखने की कवायद तेज कर दी है। राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री सितंबर के अंतिम सप्ताह में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दौरा कर स्थिति की समीक्षा करेंगे। मीडिया में आ रही सर्वे रिपोर्ट ने भाजपा नेतृत्व को चिंता में डाल दिया है। भाजपा ने पार्टी और संगठन से सर्वे कराने के बाद गुजरात की तर्ज पर नए चेहरों को मौका देने का फार्मूला तैयार किया है, जिसकी चर्चा खुद मुख्यमंत्री कर चुके हैं। ऐसे में कई विधायक टिकट कटने को लेकर चिंता में है। तय योजना के तहत राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री सौदान सिंह जिले के विधायकों के व्यवहार और कामकाज को परखने आ रहे हैं।

सितंबर के अंतिम सप्ताह में उनके यहां आने और विधानसभावार दौरा करने की खबर है। बताया जाता है कि वे टिकट को लेकर नहीं, बल्कि विधायकों के कामकाज, कार्यकर्ताओं और जनता से उनके व्यवहार, कार्यकर्ताओं की नाराजगी, जनता की नाराजगी और शासन के कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति को लेकर चर्चा करेंगे। बताया जाता है कि वे हर विधानसभा क्षेत्र के 25-30 प्रमुख पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र और विधायक के कामकाज को लेकर भी चर्चा करेंगे।

जिसकी जहां झोपड़ी, उसे वहीं बनाकर देंगे पक्के मकान- अमर : नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने शनिवार को महिला स्वसहायता समूह के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में कहा कि 2022 तक 25 हजार मकान बनाकर दिए जाएंगे। शहर में कोई भी गरीब आवासहीन नहीं होगा, उन्हें वहीं पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा, जहां उनकी झुग्गी है। नूतन कॉलोनी में भी पक्के मकान बनकर तैयार हो गए हैं। वहां उन्हीं लोगों को घर दिया जा रहा, जिन्हें वहां से विस्थापित किया था। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन कार्यक्रम के तहत शनिवार को तारबाहर स्थित घोड़ादाना स्कूल और इमलीभाठा स्थित शासकीय विद्यालय में शहर के विभिन्न वार्डों के स्व सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुईं। नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा महिला सशक्तिकरण से ही गरीबी दूर होगी। जब एक परिवार के कई सदस्य रोजगार से जुड़ जाते हैं तब परिवार में आर्थिक समृद्धि आने लगती है। स्व सहायता समूह की महिलाओं को स्व रोजगार से जोडऩे के लिये आवर्ती निधि उपलब्ध कराना, प्रशिक्षण दिलाना इस मिशन का मुख्य उद्देश्य है। नगरीय प्रशासन मंत्री ने इस अवसर पर स्व सहायता समूहों को आवर्ती निधि के चेक वितरित किए। कार्यक्रम में महापौर किशोर राय, निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे, निगम सभापति अशोक विधानी, उपायुक्त जागृति साहू, पार्षद श्याम साहू सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता तथा समूहों की महिलाएं उपस्थित थीं।
कांग्रेस पर किया हमला : नगरीय प्रशासन मंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि तीज पर माताओं एवं बहनों को घटिया साड़ी बांटने का प्रयास किया गया, जिसे सभी ने लेने से इनकार कर जवाब दे दिया। उन्होंने कांग्रेस पर महलाओं के स्वाभिमान से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि यही शक्ति उन्हें आगामी चुनाव में जवाब देगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो