scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें, आधा दर्जन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और परिचालन में हुआ विस्तार | Additional coaches and operations expanded in half a dozen trains | Patrika News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आधा दर्जन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और परिचालन में हुआ विस्तार

locationबिलासपुरPublished: Dec 02, 2020 07:22:44 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 03288 / 03287 राजेन्द्रनगर-दुर्ग- राजेन्द्रनगर पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन राजेन्द्रनगर से 31 दिसम्बर एवं दुर्ग से 2 जनवरी, 2021 तक किया गया ।03288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन राजेन्द्रनगर से 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी ।

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और परिचालन में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म बर्थ की सुविधा उपलब्ध करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 05160/05159 दुर्ग-छपरा-दुर्ग स्पेशल टे्रन में 2 अतिरिक्त स्लीपर कोच 1 दिसम्बर 2020 से 10 दिसम्बर लगाई जाएगी। 02853/02854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग स्पेशल ट्रेन में 1 अतिरिक्त स्लीपर कोच 1 दिसम्बर 2020 से 10 दिसम्बर 2020 लगाया जाएगा।

इसी प्रकार रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 03288 / 03287 राजेन्द्रनगर-दुर्ग- राजेन्द्रनगर पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन राजेन्द्रनगर से 31 दिसम्बर एवं दुर्ग से 2 जनवरी, 2021 तक किया गया ।03288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन राजेन्द्रनगर से 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी यह टे्रन 03287 दुर्ग- राजेन्द्रनगर पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 3 दिसम्बर से 02 जनवरी, 2021 तक चलेगी ।

साथ ही ट्रेन की समय सारिणी में आंशिक बदलाव कर 03287 दुर्ग- राजेन्द्रनगर पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 7.25 बजे के स्थान पर 7 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार 03288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन राजेन्द्रनगर से रात पौने आठ बजे के स्थान पर 8.05 बजे रवाना होगी।

रेलवे प्रशान ने 08517/08518 कोरबा-विशाखापट्नम-कोरबा स्पेशल ट्रेन का समय परिवर्तित किया है। 1 दिसंबर 2020 से 08518 विशाखापट्नम-कोरबा स्पेशल ट्रेन विशाखापट्नम से रात 8.05 बजे के स्थान पर 9.5 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार 08517 कोरबा-विशाखापट्नम स्पेशल ट्रेन कोरबा से शाम 4.10 बजे रवाना होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो