scriptबिलासपुर सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे लगाएगा सोलर पैनल | All major big and small stations including Bilaspur will install solar | Patrika News
बिलासपुर

बिलासपुर सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे लगाएगा सोलर पैनल

सभी प्रमुख व छोटे स्टेशनों पर भी सोलर पैनल से बिजली की आपूर्ति करने व भनवारटंक मार्डल की तर्ज पर वन परिक्षेत्र में आने वाले स्टेशनों में सोलर प्लांट लगाने की योजना बना रहा है।

बिलासपुरApr 29, 2020 / 07:27 pm

Kranti Namdev

सोलर पेनल

सोलर पेनल

बिलासपुर. बीजली की आपूर्ति को लेकर सौर पैनल से करने की योजना पर रेलवे लम्बे समय से काम कर रहा है। जोन, डीआरएम व अन्य महत्वपूर्व कार्यालयों में सोलर पैनल लगाने का पूरा हो चुका है। बिलासपुर मंडल अपने सभी प्रमुख व छोटे स्टेशनों पर भी सोलर पैनल से बिजली की आपूर्ति करने व भनवारटंक मार्डल की तर्ज पर वन परिक्षेत्र में आने वाले स्टेशनों में सोलर प्लांट लगाने की योजना बना रहा है।
रेलवे बोर्ड में बिजली की खपत कम करने व प्राकृतिक माध्यमों से बिजली बनाने की दिशा में काम करने व सोलर पैनल का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने का निर्देश जारी कर रखा है। रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद से ही एसईसीआर जोन सौर उर्जा को बढ़ावा देने के लिए जोन व मंडल के सभी कार्यालय की छतो में सोलर पैनल लगाने का पूरा हो चुका है। मंडल ने अपने प्रमुख रेलवे स्टेशनों में 113 पाइंट के सोलर पैनल की स्थापना करने का काम भी पूरा कर चुकी है। आने वाले समय में रेलवे ने कुछ स्टेशनों के साथ ही रेलवे की खाली पड़ी जमीनों का उचित उपयोग करने के लिए सोलर प्लांट लाने की दिशा में कम करने की योजना बना रही है। अधिकारियों का कहना है कि एसईसीआर जोन सौर उर्जा के माध्यम को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रहा है। मंडल के प्रमुख कार्यालय व स्टेशनों की छतों में सोलर पैनल लगाने का काम चल रहा है, वही ऐसे बहुंत से स्टेशन है जहां पैनल लाने की योजना
प्रमुख स्टेशनों में स्थापित हुआ सोलर पैनल पाइंट
सौर उर्जा का उपयोग करने व बिजली की बचत करने के लिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन के साथ ही रायगढ़, चांपा, कोरबा, पेंड्रा व शहडोल रेलवे स्टेशन की छत पर 113 पाइंट के सोलर पैनल प्लांट की स्थापना की जा चुकी है। अधिकारियों की माने तो उसलापुर व अन्य स्टेशनों में जल्द ही कार्य को शुरु किया जाएगा।
बिजली की समस्या वाले स्टेशनों में भनवारटंक मार्डल होगा विकसित
भनवारटंक रेलवे स्टेशन में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए बिलासपुर मंडल ने स्टेशन में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए वर्ष 2016 में 25 किलोवाट क्षमता की सौर उर्जा प्लांट की स्थापना की थी। प्लांट से स्टेशन व रेलवे कॉलोनी में बिजली की आपूर्ति हो रही है। बेलगहना से भनवारटंक के बीच खोडऱी व अन्य स्टेशन है जहां स्टेशन में बिजली की समस्या रहती है इन स्टेशनों में भी सोलर पैनल लगाने की योजना पर बिलासपुर मंडल काम कर रही है।
बिजली की आपूर्ति के लिए रेलवे लगातार सौर उर्जा निर्माण की दिशा में काम कर रहा है। बिजली की बढ़ती खपत को कम करने के लिए रेलवे स्टेशनों की छतों पर 113 पाइंट के सोलर पैनल लगाने की योजना है। वही कई स्टेशन जंगल के बीच में भी स्थापित है वहां भी बिजली की आपूर्ति के लिए बडे स्तर पर योजना बनाने की काम चल रहा है।
पुलकित सिंघल, सीनियर डीसीएम बिलासपुर

Hindi News / Bilaspur / बिलासपुर सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे लगाएगा सोलर पैनल

ट्रेंडिंग वीडियो