scriptपशु चिकित्सा विभाग की सभी सेवाएं लॉक डाउन से मुक्त, 27 अस्पतालों में पशुओं का इलाज होगा | All the services of Veterinary Department will be free of lock down, t | Patrika News

पशु चिकित्सा विभाग की सभी सेवाएं लॉक डाउन से मुक्त, 27 अस्पतालों में पशुओं का इलाज होगा

locationबिलासपुरPublished: Apr 04, 2020 10:29:10 am

Submitted by:

GANESH VISHWAKARMA

पशु चिकित्सा विभाग जिले का पहला विभाग है। जिसकी सभी सेवाओं को लॉक डाउन से मुक्त कर दिया गया है। जिले के सभी 27 चिकित्सालयों और 70 डिस्पेंसरी में पशुओं का इलाज हो सकेगा ।

लाॅकडाउन के बीच मझधार में फंसे पशुपालक, पशु आहार की दुकानों के लिए आदेश नहीं स्पष्ट, अब क्या....

लाॅकडाउन के बीच मझधार में फंसे पशुपालक, पशु आहार की दुकानों के लिए आदेश नहीं स्पष्ट, अब क्या….


बिलासपुर . पशु चिकित्सा विभाग जिले का पहला विभाग है। जिसकी सभी सेवाओं को लॉक डाउन से मुक्त कर दिया गया है। जिले के सभी 27 चिकित्सालयों और 70 डिस्पेंसरी में पशुओं का इलाज हो सकेगा ।

पशु चिकित्सा विभाग द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाएं , पशु प्रजनन प्रक्षेत्र, गौशालाएं , केन्द्रीय वीर्य संग्रहालय एवं कृत्रिम गर्भाधान सेवाएं अत्यावश्यक सेवाओं में सम्मिलित की गई हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ शासन एवं जैव प्रौद्योगिक विभाग के निर्देश पर दूध उत्पादन के बूथ, मीट, मछली एवं जानवरों के चारे संबंधित दुकानों तथा पशु चिकित्सा विभाग के स्टाफ अत्यावश्यक सेवाओं में सम्मिलित है। इनको लॉक डाउन से मुक्त रखा गया है।
पशु चिकित्सा सेवाएं के संयुक्त संचालक रमेश कुमार सोनवाने यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु 21 दिनों के लॉकडाउन अवधि में आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों सहित जिले के सभी पशु चिकित्सालय, औषधालय, कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र, उप.केन्द्र, ग्राम खंड अधीनस्थ संस्थाएं, पशु प्रजनन, कुक्कुट बकरी पालन प्रक्षेत्र, गौशालायें, केन्द्रीय वीर्य संग्रहालय, मिल्क बूथ, पशु, कुक्कुट आहार विक्रय केन्द्रों और पशु कुक्कुट औषधि केन्द्रों की परिवहन व्यवस्था नियमित रूप से संचालित होंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो