VIDEO : सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ वार्षिकोत्सव का समापन
अनुगूंज पत्रिका का हुआ विमोचन

बिलासपुर. सरकण्डा स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शाला वार्षिकोत्सव मनाया गया। स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी गई। इस दौरान शालेय पत्रिका अनुगूंज के द्वितीय संस्करण का विमोचन किया गया। कार्यकम में मुख्य अतिथि के रुप विधायक शैलेष पाण्डेय, अध्यक्षता शाला विकास समिति की अध्यक्षा सीमा राजेश शुक्ला,विशिष्ट अतिथि अनिल पाण्डेय ,भरत जुरीयानी, सिकंदर बादशाह खान, पार्षद रामा बघेल,पूर्व पार्षद आशा चोइथानी,दिनेश सूर्यवंशी,सुजीत मिश्रा तथा विद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यकम का शुमारंभ सरस्वती पूजा एवं सरस्वती वंदना से किया गया। इस अवसर पर विधायक द्वारा विद्यालय की खाली पड़ी जमीन पर सायकल स्टैण्ड स्ट्रांग रुम तथा 5 कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की। इस अवसर पर शाला के विद्यार्थियों द्वारा गीत,नृत्य,नाटक पंथी नृत्य आदि की आकर्षक रंगारंग प्रस्तुति दी गई। संस्था के प्राचार्य पूर्णिमा मिश्रा द्वारा शाला की समस्त गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता पी मंडल, बीके सिन्हा,एसके डहरिया, सीके उपाध्याय, आरके दुबे, मोनालिसा संत, राजेश चतुर्वेदी,अमित नामदेव, बसंत प्रताप सिंह, शीला तिवारी, उषा उपाध्याय, रीना श्रीवास्तव, शारदा पाण्डेय, अर्चना दुबे आदि उपस्थित थीं। मंच संचालन मधुरिमा श्रीवास्तव एवं आभार प्रदश्रन एचएल सोनले द्वारा किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Bilaspur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज