scriptCoronavirus की इस आपदा में किसानों की समस्याएं दूर करने जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर | Any farmer for problem and solution Contact the helpline number of the | Patrika News
बिलासपुर

Coronavirus की इस आपदा में किसानों की समस्याएं दूर करने जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

जिला दंडाधिकारी डॉ. संजय अलंग द्वारा नोवेल कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों में कृषकों को होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टोरेट परिसर के कक्ष क्रमांक 45 में कृषक हेल्पलाइन नंबर 07752-250084 बुधवार से शुरू किया गया है।

बिलासपुरApr 01, 2020 / 08:05 pm

GANESH VISHWAKARMA

बिलासपुर . जिला दंडाधिकारी डॉ. संजय अलंग द्वारा नोवेल कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों में कृषकों को होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टोरेट परिसर के कक्ष क्रमांक 45 में कृषक हेल्पलाइन नंबर 07752-250084 बुधवार से शुरू किया गया है।
जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में भू- अभिलेख शाखा के प्रभारी अधीक्षक बीएल कंवर होंगे । कंवर का मोबाइल नंबर 96302-06982 है । कृषि विभाग के नोडल अधिकारी के रूप में सहायक संचालक कृषि अनिल कौशिक को बनाया गया है। कौशिक का मोबाइल नंबर 79871-52703 है । उद्यान विभाग के नोडल अधिकारी के रूप में उपसंचालक उद्यान रामजी चतुर्वेदी को बनाया गया है। उनका मोबाइल नंबर 94241- 58301एवं 77729-39814 है। इन तीनों अधिकारियों को प्रभार दिया गया है।
आज से कृषि कंट्रोल रूम शुरू
किसानों के लिए स्थापित हेल्पलाइन बुधवार से प्रारंभ किया गया है। इसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुबह 10.30 से सायं 5.30 बजे तक डीके नेताम, आरके जगत की ड्यूटी लगाई गई । इस हेल्पलाइन नंबर 14 अप्रैल तक प्रतिदिन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के नाम तय किए गए है।

Home / Bilaspur / Coronavirus की इस आपदा में किसानों की समस्याएं दूर करने जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो