scriptअरपा नदी का सीमांकन किया जाएगा, चौड़ाई 250 मीटर रहेगी | Arpa river will be demarcated, width will be 250 meters | Patrika News

अरपा नदी का सीमांकन किया जाएगा, चौड़ाई 250 मीटर रहेगी

locationबिलासपुरPublished: May 14, 2020 09:59:03 pm

Submitted by:

GANESH VISHWAKARMA

शहर की जीवनदायिनी अरपा नदी को संवारने का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

अरपा नदी पर पचरीघाट व शिवघाट का बैराज तीसरा होगा पर सबसे छोटा रहेगा

अरपा नदी पर पचरीघाट व शिवघाट का बैराज तीसरा होगा पर सबसे छोटा रहेगा

बिलासपुर . शहर की जीवनदायिनी अरपा नदी को संवारने का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर गुरूवार को छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल ने नदी के इंदिरा सेतु से लेकर शनिचरी बाजार रपटा तक का निरीक्षण किया । अरपा नदी का सीमांकन किया जाएगा । इसकी चौड़ाई 250 मीटर रहेगी।
रिवर व्यू का विस्तार शनिचरी बाजार रपटा तक किया जाएगा। इसके साथ ही नदी के किनारे सडक़ का निर्माण किया जाएगा। ताकि शहर में यातायात का दबाव कम हो सके । अरपा नदी पर गिरने वाले प्रदूषित पानी को रोकने के लिए नाले का निर्माण किया जाएगा। ताकि अरपा नदी का पानी बारहमासी प्रदूषण मुक्त रहे। इसके लिए मुख्य सचिव मंडल ने इंदिरा सेतु , सरकंडा के पुराने पुल, रिवर व्यू, शनिचरी बाजार रपटा तक का मौके पर मुआयना किया ।
रिवर व्यू का दायरा बढेग़ा
सिम्स के सामने रिवर व्यू का दायरा बढ़ाया जाएगा। इसे शनिचरी बाजार रपटा तक ले जाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने मुख्य सचिव ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। ताकि नदी की खूबसूरती और बढ़ सके।
पौधरोपण करने की तैयारी करें
छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मण्डल ने वनमण्डलाधिकारी को भी निर्देशित किया कि अरपा नदी किनारे व्यवस्थित रूप से पौधरोपण भी कराए। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव के साथ संभागायुक्त बीएल बंजारे, पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा , कलेक्टर डॉ.संजय अलंग, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल,अटल श्रीवास्तव, सौमिल रंजन चौबे नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
नदी का पुराना वैभव लौटेगा
शहर के बीच से गुजरने वाली अरपा नदी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसका कार्य शुरू करने मुख्य सचिव निरीक्षण करने आए । यह नदी पुराने स्वरूप में आने के साथ ही इसका वैभव बढेग़ा। शीघ्र कार्य प्रारंभ होगा।
अटल श्रीवास्तव , प्रदेश उपाध्यक्ष,छग कांगे्रस कमेटी,बिलासपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो