scriptAs soon as the boat arrives, political parties emerge Bilaspur | CG Election 2023: चुनाव आते ही उग आते हैं राजनीतिक दल, फिर 5 साल कहां रहते पता नहीं | Patrika News

CG Election 2023: चुनाव आते ही उग आते हैं राजनीतिक दल, फिर 5 साल कहां रहते पता नहीं

locationबिलासपुरPublished: Oct 17, 2023 07:54:17 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

CG Election 2023: चुनाव का मौसम आते ही अचानक कई राजनीतिक दल उग आते हैं ।

As soon as the boat arrives, political parties emerge Bilaspur
चुनाव आते ही उग आते हैं राजनीतिक दल,
बिलासपुर। Chhattisgarh Election 2023: चुनाव का मौसम आते ही अचानक कई राजनीतिक दल उग आते हैं । यह कहना इसलिए गलत नहीं होता क्योंकि चुनाव आचार संहिता के बाद नामांकन से लेकर चुनाव परिणामों की घोषणा तक ही इन पार्टियों के नेता दिखाई देते हैं और फिर गुमनामी में कहीं खो जाते हैं। फिर इसके बाद इन पार्टियों का एक कार्यकर्ता भी दिखाई नहीं देता। फिर पांच साल ये कहां रहते हैं कुछ भी अता-पता नहीं रहता।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.