CG Election 2023: चुनाव आते ही उग आते हैं राजनीतिक दल, फिर 5 साल कहां रहते पता नहीं
बिलासपुरPublished: Oct 17, 2023 07:54:17 pm
CG Election 2023: चुनाव का मौसम आते ही अचानक कई राजनीतिक दल उग आते हैं ।


चुनाव आते ही उग आते हैं राजनीतिक दल,
बिलासपुर। Chhattisgarh Election 2023: चुनाव का मौसम आते ही अचानक कई राजनीतिक दल उग आते हैं । यह कहना इसलिए गलत नहीं होता क्योंकि चुनाव आचार संहिता के बाद नामांकन से लेकर चुनाव परिणामों की घोषणा तक ही इन पार्टियों के नेता दिखाई देते हैं और फिर गुमनामी में कहीं खो जाते हैं। फिर इसके बाद इन पार्टियों का एक कार्यकर्ता भी दिखाई नहीं देता। फिर पांच साल ये कहां रहते हैं कुछ भी अता-पता नहीं रहता।