बिलासपुर. अभी पोस्टिंग में सेटिंग seting in postiong का मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि दूसरी ओर एडमिशन के नाम पर डोनेशन donation for admission का मामला सामने आ गया है। ये मामला आत्मानंद स्कूल atmanand school , लाला लाजपत राय का है जहां एडमिशन के नाम पर डोनेशन या वो राशि जिसे लेना ही नहीं है वसूली गई है। विदित हो कि आत्मानंद स्कूल को लेकर पालकों में काफी उत्साह है। आलम यह है कि पालक निजी स्कूलों से अपने बच्चों को निकालकर इसमें डाल रहे हैं। जब डिमांड बढ़ती है तो भ्रष्टाचार अपने आप सरकता हुआ शामिल हो जाता है खासकर यदि व्यवस्था सरकारी हो।
हम बात कर रहे हैं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल atmanand english medium school लाला लाजपत राय की। इस स्कूल में न सिर्फ बच्चों के एडमिशन में मनमानी की गई है बल्कि एडमिशन के नाम पर डोनेशन भी वसूला गया है। इस बात की गवाही प्रमुख सचिव chief secretory को लिखा गया वो पत्र दे रहै जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि प्रवेश के लिए रकम की वसूली प्रमाणित हुई है।
क्या-क्या हुआ है खेल
- इस स्कूल में एडमिशन के नाम पर रकम वसूला गया
- स्कूल में प्रवेश पंजी का संधारण नहीं किया गया
- निर्धारित संख्या से ज्यादा बच्चों को एडमिशन दिया गया
- कुछ बच्चों के दस्तावेज तक जमा नहीं करवाए गए हैं
- इस स्कूल में एडमिशन के नाम पर रकम वसूला गया
- स्कूल में प्रवेश पंजी का संधारण नहीं किया गया
- निर्धारित संख्या से ज्यादा बच्चों को एडमिशन दिया गया
- कुछ बच्चों के दस्तावेज तक जमा नहीं करवाए गए हैं
सीट से ज्यादा भरे बच्चे
जब एडमिशन की बोली लग रही हो तो जाहिर सी भी बात है ज्यादा ज्यादा एडमिशन की कोशिश की जाएगी ताकि पेट भर सके। इस स्कूल में भी जांच के दौरान यह पाया गया कि निर्धारित सीट से ज्यादा बच्चों को एडमिशन दे दिया गया है। मामला सामने न आए इसके लिए प्रवेश पंजी का संधारण तक नहीं किया गया है।
जब एडमिशन की बोली लग रही हो तो जाहिर सी भी बात है ज्यादा ज्यादा एडमिशन की कोशिश की जाएगी ताकि पेट भर सके। इस स्कूल में भी जांच के दौरान यह पाया गया कि निर्धारित सीट से ज्यादा बच्चों को एडमिशन दे दिया गया है। मामला सामने न आए इसके लिए प्रवेश पंजी का संधारण तक नहीं किया गया है।
हुई शिकायत, जांच में पुष्टि
इस स्कूल में एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली और मनमानी की शिकायत एक पालक ने विधायक शैलेश पांडेय से की थी। विधायक ने इस मामले में सख्ती दिखाई तो जांच टीम बनाई गई। जांच टीम की जांच में जो-जो आरोप बिंदुवार प्राचार्य राजेश गुप्ता के खिलाफ लगाए गए थे सभी जांच में प्रमाणित हुआ है।
इस स्कूल में एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली और मनमानी की शिकायत एक पालक ने विधायक शैलेश पांडेय से की थी। विधायक ने इस मामले में सख्ती दिखाई तो जांच टीम बनाई गई। जांच टीम की जांच में जो-जो आरोप बिंदुवार प्राचार्य राजेश गुप्ता के खिलाफ लगाए गए थे सभी जांच में प्रमाणित हुआ है।
अब कार्रवाई की तैयारी
जांच पूरी होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में शिक्षा विभाग ेके प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। जिसमें लिखा है कि प्राचार्य राजेश गुप्ता के विरुद्ध प्रवेश के लिए रकम की वसूली प्रमाणित हुई है। प्राचार्य ने शाला में प्रवेश पंजी का संधारण नहीं किया है। निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों को प्रवेश दिया गया है। लिखा गया है कि जांच प्रतिवेदन एवं शिकायत पत्र कार्यवाही के लिए आपको प्रेषित किया गया है।
जांच पूरी होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में शिक्षा विभाग ेके प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। जिसमें लिखा है कि प्राचार्य राजेश गुप्ता के विरुद्ध प्रवेश के लिए रकम की वसूली प्रमाणित हुई है। प्राचार्य ने शाला में प्रवेश पंजी का संधारण नहीं किया है। निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों को प्रवेश दिया गया है। लिखा गया है कि जांच प्रतिवेदन एवं शिकायत पत्र कार्यवाही के लिए आपको प्रेषित किया गया है।
वर्जन
बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा निशुल्क मिले इस सपने के साथ आत्मानंद स्कूल के लिए मैंने जीतोड़ प्रयास किया। प्रदेश सरकार ने इस बात का सम्मान किया और पूरे प्रदेश में इसकी शुरुआत की गई। इसे इस तरह से चंद अधिकारियों के द्वारा बर्बाद नहीं होने दूंगा। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
शैलेश पांडेय, विधायक, बिलासपुर
बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा निशुल्क मिले इस सपने के साथ आत्मानंद स्कूल के लिए मैंने जीतोड़ प्रयास किया। प्रदेश सरकार ने इस बात का सम्मान किया और पूरे प्रदेश में इसकी शुरुआत की गई। इसे इस तरह से चंद अधिकारियों के द्वारा बर्बाद नहीं होने दूंगा। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
शैलेश पांडेय, विधायक, बिलासपुर
ये मेरे जानकारी में है कि शिकायत हुई थी। दो प्राचार्यों की टीम बनाकर जांच करवाई गई है। जांच प्रतिवेदन में क्या लिखा गया है इसकी जानकारी मुझे नहीं है क्योंकि से दूसरी शाखा का मामला है।
संदीप चोपड़े, नोडल अधिकारी, स्वामी आत्मानंद स्कूल
संदीप चोपड़े, नोडल अधिकारी, स्वामी आत्मानंद स्कूल