scriptगौरेला पेंड्रा मरवाही में प्रतिदिन औसतन 15 कोरोना संक्रमित, लॉकडाउन में सबसे बड़ी बाधा मरवाही उपचुनाव | average of 15 corona infected per day in Gaurela pendra marwahi | Patrika News

गौरेला पेंड्रा मरवाही में प्रतिदिन औसतन 15 कोरोना संक्रमित, लॉकडाउन में सबसे बड़ी बाधा मरवाही उपचुनाव

locationबिलासपुरPublished: Sep 23, 2020 03:00:53 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

दो निजी अस्पताल में प्रसूताओं के लिए है। जिला प्रशासन के आला अधिकारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने लॉकडाउन लगाने की जरूरत महसूस कर रहे हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर इस मामले में कुछ कहने से बच रहे हैं। इसकी मुख्य वजह मरवाही विधानसभा उपचुनाव है।

बिलासपुर. गौरेला पेंड्रा मरवाही में औसतन प्रतिदिन १५ कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिले में मंगलवार तक 440 लोग कोविड 19 से संक्रमित हो चुके हैं। तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में वर्तमान में पांच इलाका कंटेनमेंट जोन के दायरे में है। लॉकडाउन में सबसे बड़ी बाधा मरवाही विधानसभा उपचुनाव है, जिले में किसी न किसी दल के नेताओं का दौरा और चुनावी बैठकें हो रही हैं। इसलिए जिला प्रशासन पशोपेश की स्थिति में है।

जीपीएम जिले में कोरोना संक्रमित के इलाज के लिए सिर्फ शासकीय अस्पताल है। इस जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। जिले में केवल दो निजी अस्पताल 10-10 बेड के हैं। दो निजी अस्पताल में प्रसूताओं के लिए है। जिला प्रशासन के आला अधिकारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने लॉकडाउन लगाने की जरूरत महसूस कर रहे हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर इस मामले में कुछ कहने से बच रहे हैं। इसकी मुख्य वजह मरवाही विधानसभा उपचुनाव है।

 

3 मौत,440 संक्रमित

जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक ४४० संक्रमित हो चुके हैं। प्रतिदिन औसतन 15 नए मरीज मिल रहे हैं।

-डॉ. देवेंद्र पैकरा,सीएमएचओ,जीपीएम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो