Balasore train accident: 275 शवों में से कई की पहचान नहीं, रेलवे ने जारी की अज्ञात मृतकों की फोटो
बिलासपुरPublished: Jun 07, 2023 01:07:41 pm
Balasore train accident update : लिहाजा रेलवे मंत्रालय ने शिनाख्ती के मद्देनजर एक लिंक जारी कर मृतकों की फोटो जारी की है। इसमें मोबाइल नंबर भी दिया गया है, जिससे लोग संपर्क कर सकें।


Balasore train accident: अब तक नहीं हो सकी शव की शिनाख्त, रेलवे ने जारी की अज्ञात मृतकों की फोटो
बिलासपुर। Balasore train accident update : बालासोर के बहांगा में हुई ट्रेन दुर्घटना में बहुत सारे अज्ञात मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। लिहाजा रेलवे मंत्रालय ने शिनाख्ती के मद्देनजर एक लिंक जारी कर मृतकों की फोटो जारी की है। इसमें मोबाइल नंबर भी दिया गया है, जिससे लोग संपर्क कर सकें।