बिलासपुर

Balasore train accident: 275 शवों में से कई की पहचान नहीं, रेलवे ने जारी की अज्ञात मृतकों की फोटो

Balasore train accident update : लिहाजा रेलवे मंत्रालय ने शिनाख्ती के मद्देनजर एक लिंक जारी कर मृतकों की फोटो जारी की है। इसमें मोबाइल नंबर भी दिया गया है, जिससे लोग संपर्क कर सकें।

बिलासपुरJun 07, 2023 / 01:07 pm

चंदू निर्मलकर

Balasore train accident: अब तक नहीं हो सकी शव की शिनाख्त, रेलवे ने जारी की अज्ञात मृतकों की फोटो

बिलासपुर। Balasore train accident update : बालासोर के बहांगा में हुई ट्रेन दुर्घटना में बहुत सारे अज्ञात मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। लिहाजा रेलवे मंत्रालय ने शिनाख्ती के मद्देनजर एक लिंक जारी कर मृतकों की फोटो जारी की है। इसमें मोबाइल नंबर भी दिया गया है, जिससे लोग संपर्क कर सकें।
Balasore train accident update : ओडिशा के बालासोर के बहांगा में हुए ट्रेन दुर्घटना में 275 लोगों में से कई अज्ञात मृतकों की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। लिहाजा मृतकों के परिजनों को खोजने के लिए एक लिंक जारी की गई है। इसमें मृतकों की फोटो डाली गई है। रेलवे अफसरों ने अपील की है, लोग फोटो के लिंक पर जाकर मृतकों की शिनाख्त करने उनकी मदद करें। किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने टोल फ्री नंबर 139, 1929 व 18003450061 संपर्क किया जा सकता है।
घायलों की सूची भी जारी

Balasore train accident update : रेल हादसे में घायल 354 लोगों की सूची व किन-किन हॉस्पिटल में घायलों का उपचार चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी लिस्ट में उपलब्ध कराई गई है।
लिंक पर एक नजर

रेल दुर्घटना में मृतकों की तस्वीरों का लिंक https//srcodisha.nic.in/Photos Of Deceased with Disclaimer.pdf

अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे यात्रियों की सूची का लिंक https//www.bmc.gov.in/train-accident/download/Lists-of-Passengers-Undergoing-Treatment-in-Different-Hospitals_®y®{w®wx®}x®.pdf

एससीबी कटक में उपचाराधीन अज्ञात व्यक्तियों का लिंक https//www.bmc.gov.in/train-accident/download/Un-identified-person-under-treatment-at-SCB-Cuttack.pdf
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.