scriptचुनावी प्रक्रिया शुरू, आचार संहिता के तीसरे दिन बिलासपुर कलेक्टर ने लगाई लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सशर्त रोक | Ban on laudspeaker | Patrika News

चुनावी प्रक्रिया शुरू, आचार संहिता के तीसरे दिन बिलासपुर कलेक्टर ने लगाई लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सशर्त रोक

locationबिलासपुरPublished: Nov 27, 2019 09:17:11 pm

Submitted by:

Barun Shrivastava

कलेक्टर ने रात 10 से सुबह 6 बजे के बीच लाउडस्पीकर पर लगाई रोक, दिन में भी मध्यम आवाज में बजाने के निर्देश

Distt Collectorate office bilaspur

चुनावी प्रक्रिया शुरू, आचार संहिता के तीसरे दिन बिलासपुर कलेक्टर ने लगाई लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सशर्त रोक

बिलासपुर

राज्य में निकाय चुनाव के मद्दे नजर जिला कलेक्टर ने चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक सभी नगरीय क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से कोलाहल नियंत्रण अधिनियम-1985 की धारा 4 के अंतर्गत जिले के उन क्षेत्रों में माइक या अन्य शोर वाले यंत्रों पर प्रतिबंध लगाया है जहां पर तय शिड्यूल में चुनाव कराए जाने हैं। यह फैसला रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा।
ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग, चुनाव प्रचार के लिये वाहनों पर एवं चुनावी सभाओं में सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकेगा। किन्तु ऐसे ध्वनि विस्तारक यंत्र साधारण किस्म के होंगे एवं मध्यम आवाज में ही प्रयोग में लाए जा सकेंगे। लोक शांति को देखते हुए लम्बे चोंगे वाले लाउडस्पीकरों का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे। वाहनों पर एवं चुनावी सभाओं में एक से अधिक लाउडस्पीकर, समूहों में लगाया जाना भी प्रतिबंधित किया गया है।
चुनावी सभाओं एवं चुनाव प्रचार करने के लिये ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने के जिला मुख्यालय पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी बिलासपुर, अनुविभाग मुख्यालयों पर संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसील मुख्यालय में तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी तथा उप तहसील स्तर पर अतिरिक्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी से लिखित पूर्वानुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
जिले के नगरीय क्षेत्रों में प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग सक्षम अधिकारी की अनुमति प्राप्त कर सामान्यतः किया जा सकता है, परन्तु शैक्षणिक संस्थाओं, चिकित्सालयों, नर्सिंग होम, न्यायालय परिसर, शासकीय कार्यालय, छात्रावास, नगरपालिका परिषद, जनपद पंचायत एवं अन्य स्थानीय निकाय कार्यालय, बैंक, पोस्ट आफिस, दूरभाष केन्द्र आदि से 200 मीटर की दूरी के भीतर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग सामान्य स्थिति में भी पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो