scriptइस फोटो को देखकर आप खुद बताएं, पेड़ बचाएं-सड़क बनाएं कि लोगों की जान बचाएं | Bank manager dies in road accident | Patrika News

इस फोटो को देखकर आप खुद बताएं, पेड़ बचाएं-सड़क बनाएं कि लोगों की जान बचाएं

locationबिलासपुरPublished: Jul 19, 2019 09:03:59 pm

Submitted by:

Murari Soni

Road accident: बीच सड़क पर मौजूद पेड़ से बाइक टकराई, बैंक मैनेजर की हुई मौके पर मौत(Bank manager dies)

Bank manager dies in road accident

इस फोटो को देखकर आप खुद बताएं, पेड़ बचाएं-सड़क बनाएं कि लोगों की जान बचाएं

बिलासपुर. रतनपुर थानांतर्गमत ओछीनापारा नहर किनारे बनाई गई एप्रोज रोड के बीचों-बीच स्थित पेड़ से टकराकर(Road accident) बाइक सवार एसबीआई बैंक के मैनेजर की मौत (Bank manager dies)हो गई। रतनपुर पुलिस के अनुसार बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम केंदा निवासी रामनारायण आर्मो (35) ग्राम लखराम एसबीआई(SBI BANK)में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।
रोज की तरह वे बाइक सीजी 19 बीए 4611 से केंदा से बैंक जाने घर से निकले थे। करीब साढ़े 10 बजे वे ओछीनापारा नहर किनारे बनाई गई एप्रोच रोड से बैंक की ओरजा रहेथे। सड़क कि बीचो-बीच पेड़ था। बाइक सीधे पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में रामनारायण की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना कीसूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों ने शव को मच्र्युरी भिजवाया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही हैे।
read more- बातें करते हुए सड़क से जा रहा था परिवार कि पीछे से आ गया काल, बीवी और उसके भाई की मौके पर मौत, जीजा घायल

5 फूट की सड़क और बीच में पेड़, हादसा होना तय
ओछीनापारा नगर पार में जल संधासन विभाग द्वारा एप्रोज रोड बनाई गई है। सड़क के बीचों-बीच पेड़ है और दोनों ओर मात्र डेढ़-डेढ़ फूट की सड़क आने जाने के लिए है। ऐसे में बाइक चालक इस मार्ग पर वाहन लेकर जाएं तो हादसा (Road accident) होना तय है। बैंक मैनेजर(Bank manager dies) भी सड़क पर बाइक चलाते समय पेड़ से टकरा गया औश्र सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो