scriptबैंकों ने लघु बचत पर ब्याज दर घटाई ,एक अपै्रल से लागू ,नई दरें ३० जून तक लागू रहेगा | Banks reduced interest rate on small savings, applicable from April, n | Patrika News

बैंकों ने लघु बचत पर ब्याज दर घटाई ,एक अपै्रल से लागू ,नई दरें ३० जून तक लागू रहेगा

locationबिलासपुरPublished: Apr 02, 2020 08:31:34 pm

Submitted by:

Murari Soni

बैंकों में तीन माह के लिए लघु समेत अन्य बचत सावधि जमा पर ब्याज दर घटा दी है। यह एक अपै्रल से लागू किया गया है।

cash

,,

बिलासपुर . बैंकों में तीन माह के लिए लघु समेत अन्य बचत सावधि जमा पर ब्याज दर घटा दी है। यह एक अपै्रल से लागू किया गया है। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने यह आदेश सभी बैंकों को भेजा है। नया आदेश आगामी ३० जून तक लागू रहेगा । नए वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए यह आदेश लागू किया गया है।
-बचत खाता अवधि

पूर्व में लागू बचत पर ब्याज दर – वर्तमान में बचत दर ब्याज – ब्याज दर की अवधि एक वर्षीय – ४.० – ४.० – वार्षिक दो वर्षीय – ६.९ – ५.५ – तिमाही तीन वर्षीय – ६.९ – ५.५ – तिमाही पांच वर्षीय – ७.७ – ६.७ – तिमाही पांच वर्षीय रिंकरिंग जमा – ७.२ – ५.८ – तिमाही वरिष्ठ नागरिक जमा – ८.६ – ७.४ – तिमाही व पेड मंथली इनकम एकाउंट – ७.६ – ६.६ – मासिक व पेड नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट- ७.९ – ६.८ – वार्षिक पब्लिक प्राविडेंट फंड – ७.९ – ७.१ – वार्षिक किसान विकास पत्र – ७.६ – ६.९ – वार्षिक सुकन्या समृद्धि खाता – ८.४ – ७.६ – वार्षिक है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो