scriptBe careful if a relative comes from an unknown number, do not do money | रिस्तेदार का अंजान नम्बर से आए कॉल तो हो जाए सावधान, बिना कंफर्म न करे रुपए का लेनदेन, कही आप भी न हो जाए इन ठगो का शिकार | Patrika News

रिस्तेदार का अंजान नम्बर से आए कॉल तो हो जाए सावधान, बिना कंफर्म न करे रुपए का लेनदेन, कही आप भी न हो जाए इन ठगो का शिकार

locationबिलासपुरPublished: Jun 07, 2023 12:08:45 am

Submitted by:

Kranti Namdev

- वाइस स्कैम, आन लाइन ठगी का नया पैतरा, अपने होने का एहसास दिला कर लाखो की ठगी

- प्रदेश भर में सामने आए सौ से अधिक मामले, पुलिस की साइबर टीम तलाश रही साइबर ठगो को

Be careful if a relative comes from an unknown number, do not do money
रिस्तेदार का अंजान नम्बर से आए तो हो जाए सावधान, बिना कंफर्म करे न करे हो रुपए का लेनदेन , वर्ना कही आप भी हो जाए ठगो का शिकार
बिलासपुर. सोशल मीडिया से लोगो की बेसिक जानकारी एकत्र कर साइबर ठग इन दिनों वाइस स्कैम के जरिए आन लाइन ठगी को अंजाम दे रहे है। बिलासपुर में पिछले दो साल के अंदर आधा दर्जन केस दर्ज हुए है। वही रायपुर में लगभग 8 केस सामने आए है। प्रदेश के अन्य जिलो को मिलाकर रायपुर साइबर सेल के पास सौ से अधिक ऐसे अपराध होने की जानकारी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.