बिलासपुर

पुटु तोड़ने जंगल गया था युवक, झाड़ियों से आयी आवाज़ तो पीछे देखा, फिर आंख खुली तो था अस्पताल में

achanakmar jungle युवक के साथ ऐसा हादसा हुआ के वह होश नहीं सम्हाल पा रहा

बिलासपुरAug 21, 2019 / 12:44 pm

Saurabh Tiwari

पुटु तोड़ने जंगल गया था युवक, झाड़ियों से आयी आवाज़ तो पीछे देखा, फिर आंख खुली तो था अस्पताल में

बिलासपुर. bear attack man अचानकमार टाइगर रिजर्व जोन के गांव सेवाल खार में एक बैगा युवक पर भालू ने हमला कर दिया। युवक की चीख-सुनकर लोग उसके पास पहुंचे। युवक की हालत गंभीर थी, ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन परिक्षेत्र के अधिकारियों को दी जिसके बाद विभाग के गाड़ी से घायल युवक को कोटा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिम्स रेफर कर दिया गया। अचानकमार टाईगर रिजर्व बनने के बाद एटीआर के वनांचल क्षेत्र के लोगों को विस्थापन कर गांवो में बसाया गया है।
यहां रहने वाले मगलू बैगा पिता महगू बैगा 40 वर्षीय मंगलवर की सुबह गांव से लगे हुए जंगल में सुबह 5 बजे पुटू तोडऩे के लिए गया था पास में आग आग जला कर दीमके टिले के पास पूटू खोजने लगा। उसी वक्तएक एक भालू मंगलू के उपर पीछे से हमला कर दिया किसी तरह मंगलू आग की तरफ भागा और जलते हुए लगड़ी उठा कर भालू को भगाने लगा साथ ही जोर जोर से गांव वालो को अवाज लगाई, लेकिन ग्रामीणों के पहुचने से पहले ही भालू वहां से भाग निकला। हमले में मंगलू के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारीयों को दि जिसके बाद अचानक मार टाइगर रिजर्व के वाहन से उसे उपचार के लिए कोटा के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स रेफर कर दिया गया।

Home / Bilaspur / पुटु तोड़ने जंगल गया था युवक, झाड़ियों से आयी आवाज़ तो पीछे देखा, फिर आंख खुली तो था अस्पताल में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.