क्रिप्टो करेंसी का मायाजाल.... CEO ने ज्यादा पैसे का दिया लालच, फिर ऐसे ठग लिए 10 लाख रुपए
बिलासपुरPublished: Sep 19, 2023 05:26:41 pm
Crypto Currency Fraud In Chhattisgarh : आईएनएफ लीव क्रिप्टो करेंसी कम्पनी में इंवेस्ट करने पर दुगनी राशि लौटाने का झांसा देकर आरोपी ने 12 लोगों से 10 लाख रुपए इंवेस्ट कराया और इसके बाद फरार हो गया।


क्रिप्टो करेंसी का मायाजाल.... CEO ने ज्यादा पैसे का दिया लालच, फिर ऐसे ठग लिए 10 लाख रुपए
बिलासपुर. आईएनएफ लीव क्रिप्टो करेंसी कम्पनी में इंवेस्ट करने पर दुगनी राशि लौटाने का झांसा देकर आरोपी ने 12 लोगों से 10 लाख रुपए इंवेस्ट कराया और इसके बाद फरार हो गया। पीड़ितों को ठगी का एहसास तब हुआ, जब आरोपी ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया।यही नहीं, जब पीड़ित बताए कार्यालय के पते पर पहुंचे तो ऐसा कोई कार्यालय ही नहीं था। शिकायत पर तोरवा पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।