बिलासपुर

नान घोटाले को लोग अभी भूल नहीं पाए हैं और खाद्य विभाग में हुआ एक और बड़ा घोटाला

Big scam: 23 सौ राशन कार्ड फर्जी बन गए, किसने बनाया किसी को पता नहीं,एफआईआर की तैयारी

बिलासपुरOct 14, 2019 / 11:20 am

Murari Soni

नान घोटाले को लोग अभी भूल नहीं पाए हैं और खाद्य विभाग में हुआ एक और बड़ा घोटाला

पत्रिका एक्सक्लूसिव
बिलासपुर. कलेक्टोरेट के खाद्य शाखा में 23 राशन कार्ड फर्जी बन गए। विभाग में यह राशन कार्ड किसने बनाया यह अब तक पता नहीं चला है। विभाग की तरफ से एफआईआर दर्ज कराने पत्र भेजा गया है। अब पुलिस एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रहीं है। खाद्य नियंत्रक की आईडी पासवर्ड चोरी करके फर्जी राशन कार्ड बनाया गया है।
बीपीएल राशन कार्डों के नवीनीकरण के दौरान राशन कार्ड घोटाला किया गया है। राज्य सरकार ने राशन कार्ड के लिए खाद्य नियंत्रक माड्यूल और खाद्य विभाग के माड्यूल के लिए अलग-अलग आईडी पासवर्ड जारी किया गया है। इन्ही आईडी पासवर्ड से बीपीएल के राशन कार्ड का नवीनीकरण करने के लिए जिन लोगों ने आवेदन ही नहीं किया गया था। ऐसे 23 सौ लोगों से दोनों माड्यूल से फर्जी राशन कार्ड बना दिया गया है।
एएफओ,कर्मियों की भूमिका संदेह में
बीपीएल राशन कार्ड नवीनीकरण के दौरान विभाग के खाद्य नियंत्रक और विभाग के माड्यूल के आईडी ,पासवर्ड कुछ सहायक खाद्य अधिकारियों और कर्मचारियों को ही मालूम था। हालांकि इन अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रारंभिक पूछताछ में किसी को भी आईडी पासवर्ड देने से इनकार कर दिया है।
थाने में रिपोर्ट
कलेक्टर डॉ. संजय अलंग के निर्देश पर 23 सौ राशन कार्ड फर्जी बनाने के मामले की जांच के लिए प्रकरण पुलिस को सौंप दिया गया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रहीं है। फर्जी राशन कार्ड बनाने के लिए तत्कालीन खाद्य नियंत्रक दिनेश्वर प्रसाद ने सिविल लाइन थाने मेंं एफआईआर दर्ज करने पत्र भेजा है।
मामला दबाने का प्रयास
खाद्य विभाग के कुछ एएफओ इस मामले को लेकर रफा-दफा करने के प्रयास में जुटे रहे। इसी बीच खाद्य विभाग के खाद्य नियंत्रक और सहायक खाद्य अधिकारियों का तबादला होने से यह ठंडे बस्ते में चला गया। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रहीं है।
23 राशन कार्ड फर्जी बनें
राशन कार्ड नवीनीकरण के दौरान विभााग के दो माड्यूल से 23 सौ राशन कार्ड फर्जी बनाए गए है। एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को मामला सौंप दिया गया है।
दिनेश्वर प्रसाद, तत्कालीन खाद्य नियंत्रक, बिलासपुर

Home / Bilaspur / नान घोटाले को लोग अभी भूल नहीं पाए हैं और खाद्य विभाग में हुआ एक और बड़ा घोटाला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.