बिलासपुर

हवा से बातें कर धड़ाधड़ जा रही थी ट्रेन कि अचानक टूट गई पटरी, झटका लगते ही मच गई भगदड़, ट्रेन छोड़कर भागे यात्री

बिलासपुर-कटनी रुट पर सारबहरा रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा, रेलवे अधिकारियों में मचा हड़कंप

बिलासपुरJun 03, 2019 / 12:28 pm

Murari Soni

हवा से बातें कर धड़ाधड़ जा रही थी ट्रेन कि अचानक टूट गई पटरी, झटका लगते ही मच गई भगदड़, ट्रेन छोड़कर भागे यात्री

बिलासपुर. बिलासपुर-कटनी रुट पर सारबहरा रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा टल गया। हवा से बातें कर धड़ाधड़ जा रही लोकट ट्रेन में जोरदार झटका लगा और यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यात्रियों में भगदड़ मच गई।अचानक पटरी टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ। खबर मिलते ही रेलवे अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। हालाकि अभी तक किसी तरह की जान माल का नुकसान होने की खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर से पेंड्रा रोड ईएमयू लोकल ट्रेन जा रही थी कि बिलासपुर कटनी रूट पर सारबहरा रेलवे स्टेशन के पास हादसा हो गया। पटरी से धड़ाधड़ 6 डिब्बे निकल गए उसके बाद पटरी टूट गई। यह ट्रेन बिलासपुर से पेंड्रा रोड जा रही थी जिसमें हजारों लोग सफर कर रहे थे। यात्रियों की भगदड़ के बाद ट्रेन को रोक दिया गया और बड़ा हादसा टल गया। आनन-फानन में यात्री ट्रेन से उतरकर भग गए। इस घटना की सूचना पर रेलवे अधिकारियों की हवाइयां उड़ गईं। यह हादसा सोमवार की सुबह करीब 9.30 बजे हुआ। फिलहाल रेलवे अधिकारी मौके पर हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.