scriptजिला पंचायत में विधानसभा से बड़ी जीत, कुल वोट पड़े 40 हजार, जीत का फासला 19 हजार | Big win from Vidhan Sabha in District Panchayat | Patrika News

जिला पंचायत में विधानसभा से बड़ी जीत, कुल वोट पड़े 40 हजार, जीत का फासला 19 हजार

locationबिलासपुरPublished: Feb 04, 2020 12:38:51 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21 से शुभम पेंन्द्रों सर्वाधिक 19437 मतों के अंतर से चुनाव में विजयी हुए

जिला पंचायत में विधानसभा से बड़ी जीत, कुल वोट पड़े 40 हजार, जीत का फासला 19 हजार

जिला पंचायत में विधानसभा से बड़ी जीत, कुल वोट पड़े 40 हजार, जीत का फासला 19 हजार

बिलासपुर. जिला पंचायत के 15 निर्वाचन क्षेत्रों का अब तक परिणाम घोषित हो चुका है। इनमें अब तक परिणाम में मरवाही के जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21 से शुभम पेंन्द्रों सर्वाधिक 19437 मतों के अंतर से चुनाव में विजयी हुए हैं। पेंन्द्रों ने जितने अंतर से प्रतिद्वंद्वियों को पराजित किया है, उतने वोट इस निर्वाचन क्षेत्र के चार अन्य प्रत्याशियों को कुल मिलाकर भी नहीं मिला है।
गौरेला, पेंड्रा एवं मरवाही में जिला पंचायत के पांच निर्वाचन क्षेत्र है,इन सभी क्षेत्रों में इस बार सभी प्रत्याशी पहली बार चुनाव जीत कर आए है। इन क्षेत्रों से जिला पंचायत की निवर्तमान उपाध्यक्ष समीरा पैकरा, जिपं. के निवर्तमान सदस्य शंकर कंवर श्यामवती पोर्ते को करारी हार का सामना करना पड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) व कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने सोमवार को गौरेला, पेंड्रा एवं मरवाही जनपद पंचायतों के पांच जिला निर्वाचन क्रमांक 18, 19, 20, 21 एवं 22 के चुनाव परिणाम की आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई। मंथन सभाकक्ष में सुबह 10.30 बजे पांच निर्वाचन क्षेत्रों के विजयीं प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की।

कोई विजेता मौजूद नहीं था
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जब पांच जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के परिणाम घोषित किए गए उस वक्त इस क्षेत्र के कोई भी विजयीं उम्मीदवार मौजूद नहीं था। उनका कोई प्रतिनिधि भी मौजूद नहीं था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आधे घंटे के भी चुनाव परिणाम घोषित किए। जिले के 22 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में से 15 निर्वाचन क्षेत्रों का चुनाव परिणाम घोषित किया जा चुका है। इनमें सबसे अधिक मतों के अंतर से मरवाही जनपद पंचायत क्षेत्र के जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21 से शुभम पेन्द्रो ने सबसे अधिक वोटों के अंतर से प्रतिद्वंद्वी को पराजित किया है। शुभग पेन्द्रों को वैध मतों में 25, 357 वोट मिले। वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी प्रताप सिंह भानू को 5, 920 वोट मिला। इस निर्वाचन क्षेत्र से तीन अन्य उम्मीदवार गेंदलाल मार्को को 3095 वोट, कल्याण सिंह करसायल को 634 , लखन सिंह वाकरे को 2502 मत प्राप्त हुए।
इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 40098 वोट डाले गए। इनमें से 2590 वोट निरस्त हुए तथा 37805 वोट वैध पाए गए। जिला पंचायत के 15 निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम घोषित हो चुके है। इनमें शुभम पेन्द्रों सबसे अधिक मतों के अंतर से चुनाव में विजयी हुए है। मरवाही के एक अन्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक पुष्पेश्वरी अर्जुन तंवर ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यावती पोर्ते को 3368 मतों के अंतर से पराजित किया। पुष्पेश्वरी तंवर पहली बार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई है।

पेंड्रा और गौरेला में नए चेहरे
पेंड्रा के जिपं. निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 से हेमकुंवर अजीत श्याम ने जिला पंचायत की निवर्तमान उपाध्यक्ष समीरा पैकरा को 5836 मतों के अंतर से पराजित किया। हेमकुंवर अजीत श्याम को 19833 वोट मिले और उसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 13997 वोट मिले। इस निर्वाचन क्षेत्र से पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान पर रहे। पेंड्रारोड (गौरेला) के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 19 से जानकी सर्राटी 13598 वोट पाकर विजयीं हुई। इस निर्वाचन क्षेत्र से चार प्रत्याशी रहीं। पेड्रारोड के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20 से संगीता बाई करसायल ने दिग्गजों को पराजित करते हुए विजयीं हुई। संगीता बाई करसायल को 9865 वोट मिले। इसी निर्वाचन क्षेत्र से जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष व निवर्तमान सदस्य शंकर सिंह कंवर तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। कंवर को केवल 3511 वोट मिले। इस निर्वाचन क्षेत्र में दूसरे स्थान पर मोहर सिंह आरमोर रहे उन्हें 4757 वोट मिले। इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल ९ प्रत्याशी चुनाव मैदान पर रहे।
अटल और विजय के साथ पहुंचे प्रत्याशी
गौरेला, पेंड्रा एवं मरवाही के विजयीं जिपं सदस्य प्रदेश कांगे्रस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव, कांगे्रस कमेटी के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे थे। कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों का फूलमालाओं से स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो