सामने चल रही ट्रक से टकराए बाइक सवार, दोनों को सर में गंभीर चोट लगने से मौके पर हुई मौत
बिलासपुरPublished: Mar 19, 2023 12:32:14 am
छोटे भाई को पेंड्रा छोड़ रिस्तेदार के साथ घर लोट रहा था युवक ट्रक से टकराया, दोनों की मौत
बेतरकीब खड़ी गाड़िया बन रही दुर्घटना का सबब, बेलगहना रतनपुर मार्ग पर हुआ हादसा


सामने खड़ी ट्रक से टकराए बाइक सवार, दोनों को सर में गंभीर चोट लगने से मौके पर हुई मौत
बिलासपुर. पेंड्रा से कोटा लौट रहे दो युवक बेलगहना रतनपुर मार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हो गए। सड़क दुर्घटना में दोनों युवको की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग जांच में आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार कोटा सरायपाली निवासी चंद्रशेखर पिता अजीत गंधर्व (25) गुरुवार को अपने रिस्तेदार के साथ भाई को छोड़ने पेंड्रारोड गए थे। चंद्रशेखर भाई को छोड़ने के बाद रिस्तेदार पंचराम पिता राजेंद्र गंधर्व (23) बाइक क्रमांक सीजी 10 बीजे 210 से कोटा सरायपाली वापस लौट रहे थे।