scriptभारत-जापान के बीच बुलेट ट्रेन और न्यूक्लियर डील पर लगी मुहर | Shinzo Abe's India Tour LIVE: India, Japan sign MoU on Bullet Train-nuclear energy | Patrika News

भारत-जापान के बीच बुलेट ट्रेन और न्यूक्लियर डील पर लगी मुहर

Published: Dec 12, 2015 09:17:00 pm

Submitted by:

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिनिधिमंडल स्तर का वार्ता के बाद हाई स्पीड रेलवे (बुलेट ट्रेन) और सिविल न्यूक्लियर डील समेत कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिनिधिमंडल स्तर का वार्ता के बाद हाई स्पीड रेलवे (बुलेट ट्रेन) और सिविल न्यूक्लियर डील समेत कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इसके बाद प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम आबे ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि भारत की इकोनॉमी में जापान का अहम रोल है। पिछले साल के दौरान हमारे रिश्तों में मजबूती आई है। दुनिया के लिए भी यह बहुत अच्छा संकेत है।

इन अहम करारों पर बनी सहमति

– भारत और जापान के बीच हाई स्पीड बुलेट ट्रेन और रक्षा तकनीक हस्तांतरण पर करार।

– जापानी नागरिकों के लिए मार्च 2016 से वीजा ऑन अराइवल की सुविधा।

– भारत-जापान के बीच अगले पांच साल में 35 अरब डालर के निवेश के लिए करार।


जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे क्या बोले?

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि वह नीतियों का क्रियान्वयन बुलेट ट्रेन की रफ्तार से कर रहे हैं।

– मोदी की आर्थिक नीतियां बुलेट ट्रेन की तरह हैं- तेज रफ्तार, सुरक्षित और भरोसेमंद तथा कई लोगों को एकसाथ लेकर चलने वाली हैं।’
 
– आबे ने कहा, ‘एक शक्तिशाली भारत, जापान के लिए और एक ताकतवर जापान, भारत के लिए अच्छा है।’

– भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस समेत कई प्रमुख कारपोरेट घरानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।


बिजनेस समिट में PM मोदी ने क्या कहा?

– भारत और जापान के उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश को बुलेट ट्रेन के अलावा तीव्र विकास की भी जरूरत है।

– मोदी ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ मिशन के रूप में आगे बढ़ रहा है, न सिर्फ भारत में, बल्कि जापान में भी।

भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के आर्थिक संकेतक अत्यंत उत्साहवर्धक हैं, खासतौर से वैश्विक आर्थिक मंदी के आलोक में।

– भारत में भी विकास के संकेतक काफी उत्साहजनक है। हम अवसरों की जमीन हैं, प्रौद्योगिकी हमारी ताकत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जापान पहली बार मारूति सुजुकी कारें भारत से आयात करेगा।

– आबे को बेहतरीन दोस्त और असाधारण नेता बताया। मोदी और आबे के बीच पहले भी कई बार मुलाकात हो चुकी है।


काशी में क्या है खास?

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे काशी में गंगा आरती करेंगे। दोनों दोपहर तक वाराणसी पहुचेंगे।

– मोदी और शिंजो आबे डिनर टेबल पर बुलेट ट्रेन, नमामि गंगे व अन्य जापान के सहयोग से बनने वाले प्रोजेक्ट्स पर चर्चा करेंगे।

– वाराणसी को क्योटो की तर्ज पर संवारने और वर्ल्डक्लास बनाने के लिए कई घोषणाएं होने की उम्मीद।

– मोदी और शिंजो नौसेना की बनाई विशेष बोट की सवारी करेंगे।

गंगा आरती में होंगे शामिल
सरकारी अधिकारी के जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री वाराणसी में जापानी प्रधानमंत्री की हवाई अड्डे पर अगवानी के बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्री दशाश्वमेघ घाट पर विश्व प्रसिद्घ गंगा आरती का नजारा देखेंगे और इस शहर के विकास पर भी मंथन करेंगे। खास पर्व पर होने वाली 12 दीपों वाली गंगा आरती भी होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो