scriptसिम्स में आई 6 नई पीजी की सीटें, मेडीकल कॉलेज में खुशी का माहौल | bilaspur cims: 6 new PG seats in Cims | Patrika News

सिम्स में आई 6 नई पीजी की सीटें, मेडीकल कॉलेज में खुशी का माहौल

locationबिलासपुरPublished: Nov 14, 2019 09:59:35 pm

Submitted by:

Murari Soni

bilaspur cims: छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2020-21 से 06 और नई पीजी सीटहेतु एमसीआई से अनुमति प्राप्त हो चुकी है।

बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में मरीजों की जान को खतरा, इलाज करवाने गए तो ऊपर से गिरती है मौत

बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में मरीजों की जान को खतरा, इलाज करवाने गए तो ऊपर से गिरती है मौत

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2020-21 से 06 और नई पीजी सीट
हेतु एमसीआई से अनुमति प्राप्त हो चुकी है। 06 सीटों में से 02 सीटे (एमएस-ईएनटी)
नाक-कान-गला विभाग में एवं 04 सीटें (एमडी-बायोकेमेस्ट्री) बायोकेमेस्ट्री विभाग में स्वीकृत हुई है। सिम्स के 20 वर्ष के इतिहास में प्रथम बार किसी क्लीनिकल विषय में पीजी की सीट
स्वीकृत होना अत्यंत हर्ष का विषय है। बायोकेमेस्ट्री विषय हेतु 24 सितंबर 2019 को
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हेतु एमसीआई द्वारा निरीक्षण किया गया था। उक्त निरीक्षण से एमसीआई संतुष्ट थी एवं उसी निरीक्षण के आधार पर बायोकेमेस्ट्री विभाग को 04 पीजी कीसीटे एमसीआई द्वारा स्वीकृत की गई है। उक्त सीटों के आ जाने से मरीजों के नैदानिक
रक्त परीक्षणों हेतु चिकित्सकों की कमी दूर होगी वही रक्त परीक्षण के स्तर में सुधार आएगा।
नाक-कान-गला विभाग में एमसीआई निरीक्षण 21 सितंबर 2019 को हुआ उक्त निरीक्षण के आधार पर एमएसईएनटी की 02 सीटें एमसीआई द्वारा स्वीकृत की गई है। ईएनटी
विभाग में पीजी छात्रों के आने से जहॉं मरीजों के उपचार हेतु डाक्टरों की उपलब्धता में
अभिवृद्धि होगी एवं आधुनिक शल्य प्रक्रियाओं से संभाग के समस्त मरीजों का नवीन उपचारभी हो सकेगा। सिम्स पिछले कई वर्षों से पीजी सीट के लिए प्रयासरत रहा है, वर्तमान में
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो