scriptBilaspur Corona Cases: बिलासपुर में तेजी से बढ़ रहा करोना का संक्रमण, 24 घंटे में 39 की मौत, 1258 नए संक्रमित | Bilaspur Corona Cases: Bilaspur reports 39 deaths, 1258 new infected | Patrika News

Bilaspur Corona Cases: बिलासपुर में तेजी से बढ़ रहा करोना का संक्रमण, 24 घंटे में 39 की मौत, 1258 नए संक्रमित

locationबिलासपुरPublished: Apr 21, 2021 11:14:50 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

Bilaspur Corona Cases: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोरोना के कहर से संक्रमित होने और मरने वालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को कोरोना के 1258 नए संक्रमित सामने आए।

Korba Corona News

कोरबा में एक्टिव मरीज 8 हजार के करीब, पांच दिन में ही आए साढ़े पांच हजार केस

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोरोना के कहर (Bilaspur Corona Cases) से संक्रमित होने और मरने वालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को Corona के 1258 नए संक्रमित सामने आए। जिले में 39 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जिसमें 31 बिलासपुर जिले के और 8 दूसरे जिलों के मरीज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना के सुनामी में टूटे रिकॉर्ड, छत्तीसगढ़ में पहली बार 24 घंटे में 181 लोगों की मौत

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने भले ही 14 से 26 अप्रैल तक Lockdown किया हो, लेकिन इसके बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने की बजाए बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें: कोरोना जांच करने वाले छत्तीसगढ़ के इन सात लैबों को नोटिस, ये है बड़ी वजह

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से अस्पतालों में उपचार करा रहे 39 लोगों की मौते हो गई। इनमें से 31 बिलासपुर जिले के और 8 मरीज दूसरे जिलों के थे। वहीं पिछले 48 घंटों में कोरोना के कारण 76 लोगों की मौतें हो चुकी हैं और 2586 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो