
Bilaspur Crime News: बिलासपुर के चिंगराज पारा स्थित मुक्तिधाम के पास नाले में मंगलवार रात एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने सूचना सरकंडा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को बाहर निकाला गया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में व्यक्ति की शिनाख्ती सीपत थाना क्षेत्र के बरेली निवासी अमित वस्त्रकार के रूप में हुई है। घटना की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दे दी गई है। डेड बॉडी को सिम्स हॉस्पिटल पीएम के लिए भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अमित वस्त्रकार ड्राइवर है। जो वर्तमान में तेलीपारा स्थित एमराल्ड होटल में ड्राइवर का काम करता था। पुराना बस स्टैंड में ही अस्थाई तौर पर रहकर अपना जीवनयापन कर रहा था। प्रारंभिक जांच में यह कयास लगाया जा रहा है कि नशे में रहने के दौरान नाले में गिरने से उसकी मौत हुई है होगी। बहरहाल सरकंडा पुलिस ने सभी तथ्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिसिया जांच के बाद ही मौत की वास्तविक वजह साफ हो सकेगी।
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के ठेकेदारी का लाइसेंस पीडब्लूडी ने निरस्त कर दिया है। इसके अलावा उसे जारी सभी टेंडर को भी विभाग ने रद्द कर दिया है। हत्या के बाद से फरार रहे सुरेश को रविवार को ही पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। इसे तथा अन्य आरोपियों को बीजापुर लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। यहां पढ़े पूरी खबरें…
बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम फरी मेें 4 जनवरी को अपनी पत्नी गंगोत्री साहू पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने वाले पति दुर्गेश विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया, जहां से उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया। यहां पढ़े पूरी खबरें…
Published on:
08 Jan 2025 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
