पुलिस के अनुसार सीजी 13 एएफ 5938 व ट्रक क्रमांक सीजी 12 एडब्ल्यू 4159 के बीच पांड में भिड़ंत हो गई। दोनों ही ट्रक में सामने सामने की भिड़त में होने से ट्रक में आग लग गई। ट्रकों में टक्कर होने के बाद ट्रक क्रमांक सीजी 13 एएफ 5938 का चालक ट्रक से कूद कर भाग निकला। ट्रक पूरी तरह जल कर राख हो गया है। वही ट्रक क्रमांक सीजी 12 एडब्ल्यू का चालक दुलाल गोराई पिता अनिल (44) निवासी धटाड़ा जिला पुरूलिया थाना रघुनाथ पुर वेस्ट बंगाल ने बताया की गाड़ी दीपिका के एबीसी कम्पनी की हैं।
चालक दुलाल गोराई ने पुलिस को बताया कि वह ट्रक में कोयला लेकर रायपुर की ओर जा रहा था इस दौरान सामने से आ रही ट्रक सीजी 13 एएफ 5938 के चालक ने ओवर टेक करते हुए उनकी ट्रक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रक में आग लग गई। दुर्घटना में किसी भी जनहानि से पुलिस ने इंकार किया है।
थाना प्रभारी सकरी प्रसाद सिन्हा ने कहा, दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई व फायर बिग्रेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया है। ट्रकों की टक्कर से भीषण आग लग गई थी। उस दौरान एक ट्रक का चालक नहीं दिखा तो फंसे होने की आंशका थी लेकिन आग बुझाने के बाद किसी के भी ट्रक में न होने से जनहानि नहीं हुई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।