Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bilaspur News: नए साल में कानन पेंडारी में 30 हजार सैलानियों के आने की संभावना, 200 से अधिक कर्मी संभालेंगे कमान…

Bilaspur News: कानन पेडारी में क्रिसमस के समय से ही पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगती है। 1 जनवरी को नए साल के मौके पर, यहां हजारों पर्यटक, हिप्पो, तेंदुआ, टाइगर और अन्य वन्यजीवों को देखने आते हैं।

2 min read
Google source verification
Bilaspur News

Bilaspur News: कानन पेंडारी प्रबंधन ने नए साल के मौके पर करीब 30 हजार सैलानियों के आने की संभावना जताई है। इन सैलानियों को संभालने के लिए वन विभाग के 200 से अधिक कर्मियों की ड्यूटी लगा दी है। इसके अलावा, नगर निगम, ट्रैफिक विभाग और अन्य संबंधित विभागों से भी सहयोग लिया जा रहा है।
पार्किंग स्थल भी बढ़ाया गया

Bilaspur News: उत्पात मचाने वालों पर विशेष नजर

कानन पेंडारी में नए साल के दौरान अधिक सैलानियों की भीड़ होती है, जिससे कई बार असामाजिक तत्व उत्पात मचाते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए, प्रबंधन ने हर वन्यप्राणी के केज के पास एक से दो कर्मचारियों की तैनाती की है। इन कर्मचारियों का मुख्य उद्देश्य उत्पात मचाने वालों पर कड़ी नजर रखना और उन्हें रोकते हुए तुरंत कार्रवाई करना है। इस कदम से पर्यटकों और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और किसी भी असामाजिक गतिविधि को रोकने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Bilaspur: Central Jail to Become India’s First Green Jail, Prisoners Receive Recycling Training

सीसीटीवी से निगरानी

नए साल के अवसर पर कानन पेडारी में अधिक सैलानियों के आने की संभावना को देखते हुए बैटरी कार की सेवा बंद रहेगी। इसके साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। इस कदम का उद्देश्य पार्किंग स्थल और अन्य स्थानों पर किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को रोकना और भीड़ को नियंत्रित करना है।

किसी भी प्रकार से कोई असुविधा नहीं

Bilaspur News: कानन पेडारी में क्रिसमस के समय से ही पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगती है। 1 जनवरी को नए साल के मौके पर, यहां हजारों पर्यटक, हिप्पो, तेंदुआ, टाइगर और अन्य वन्यजीवों को देखने आते हैं। इस दौरान, करीब 25-30 हजार लोग कानन पेडारी पहुंचते हैं, जिससे जू क्षेत्र में भारी भीड़ हो जाती है।

सबसे अधिक भीड़ टिकट काउंटरों पर होती है, जहां लंबी कतारें लगने से सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। सैलानियों की सुविधा और व्यवस्था के लिए 3-4 अतिरिक्त काउंटर लगाए जाएंगे। ताकि यहां आने वाले सैलानियों को किसी भी प्रकार से कोई असुविधा न हो।