इन्हें नहीं कोरोना का खौफ, झुंड बनाकर बेखौफ़ लगाया जा रहा था लाखों का दांव
टेंट हाउस में जुआ खेलते 10 व्यापारी पकड़ाए , 1 लाख 45 हजार जब्त

बिलासपुर.़ लॉक डॉउन और धारा १४४ का उल्लंघन करने से जुआरी बाज नहीं आ रहे हैं। चकरभाठा वार्ड १५ स्थित टेंट हाउस में जुआ खेल रहे १० जुआरी व्यापारियों को पुलिस ने पकड़ा। जुआरियों से पुलिस ने १ लाख ४५ हजार रुपए ,९ मोबाइल और ४ बाइकें जब्त की हैं। चकरभाठा पुलिस के अनुसार गुरुवार को मुखबिर से थाने में सूचना मिली कि चकरभाठा वार्डक्रमांक १५ स्थित शिवा टेंट हाउस में बड़ फड़ चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर टेंट हाउस में दबिश दी। मौके से पुलिस ने जुआ खेल रहे १० व्यापारी जुआरियों को पकड़ा। जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने १ लाख ४५ हजार रुपए नकद व ताश व ९ मोबाइल जब्त किया। टेंट हाउस के बाहर खड़ी जुआरियों की ४ बाइकों को भी जब्त किया गया। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने १३ जुआ एक्ट व धारा १८८ के तहत अपराध दर्ज किया है। बाक्स पकड़े गए जुआरी १. पंकज उर्फ मोंटू वाधवानी पिता कन्हैयालाल ( २९) निवासी वार्ड १३ चकरभाठा २.राजेश मत्तानी उर्फ बाबू पिता सुंदरलाल ( ४९) निवासी वार्ड ८ चकरभाठा ३. संजू यादव पिता श्यामलाल यादव ( ३२) निवासी वार्ड ५ चकरभाठा ४.चन्द्र प्रकाश शर्मा पिता धनरास शर्मा ( २८) निवासी वार्ड ७चकरभाठा ५.दीपक उर्फ कारा पिता कन्हैयालाल वाधवानी ( ३२) निवासी वार्ड १३ चकरभाठा ६.नरेन्द्र सहजवानी पिता बालचंद ( ३३) निवासी वार्ड १४ चकरभाठा ७.उधम फोटानी पिता गोपालदास ( ४६) निवासी वार्ड १४ चकरभाठा ८.संजय हिन्दुजा पिता धन्नामल ( २०) निवासी वार्ड १५ चकरभाठा ९.अक्षय कुलदीप पिता बुकुटदास( २२) निवासी वार्ड ५ चकरभाठा १०. मोहित कोटवानी पिता पप्पू कोटवानी ( २०) निवासी वार्ड १५ चकरभाठा बाक्स तालापारा में १० जुआरी पकड़ाए सिविल लाइन पुलिस ने तालापारा में दबिश देकर दो अलग-अलग स्थानों पर जुआ खेल रहे १० जुआरियों को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से ५ हजार रुपए बरामद किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुधवार शाम तालापारा तैयबा चौक के पास दबिश देकर जुआ खेल रहे कादिर अली, जिशान अली, नसीम अली, नवाब अली , सैयद समीर अली और मुक्तार अली को पकड़ा। जुआरियों से पुलिस ने ५ जहार रुपए व ताश जब्त किया। वहीं पुलिस ने तालापारा बजरंग चौक के पास दबिश देकर जुआ खेल रहे अब्दुल तौकीर, करण सूर्यवंशी, राजा महिलांगे और वासू सूर्यवंशी को पकड़ा। जुआरियों से पुलिस ने ६ हजार रुपए व ताश जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने १३ जुआ एक्ट व धारा १८८ के तहत अपराध दर्ज किया।
अब पाइए अपने शहर ( Bilaspur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज