script

कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में राज्य में दूसरे नंबर पर बिलासपुर, कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी बधाई

locationबिलासपुरPublished: Sep 24, 2020 10:33:01 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजों की संख्या के साथ ही ठीक हुए मरीजों से संबंधित आकंड़ा जारी किए गए हैं जिसके अनुसार जिले में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 75 प्रतिशत है एवं जिला इस सूची में दूसरे स्थान पर है। जिले में 23 सितंबर की स्थिति में 6239 मरीजों में से 2019 मरीज अस्पताल से एवं 2637 मरीज होम आइसोलेशन से ठीक हुए हैं।

कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में राज्य में दूसरे नंबर पर बिलासपुर, कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी बधाई

कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में राज्य में दूसरे नंबर पर बिलासपुर, कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी बधाई

बिलासपुर. जिले में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर पूरे राज्य में दूसरे नंबर पर है। राज्य शासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में बेमेतरा जिला अव्वल है तो 75 प्रतिशत रिकवरी दर के साथ बिलासपुर जिला दूसरे स्थान पर है। इस अहम उपलब्धि का श्रेय कलेक्टर डॉक्टर सारांश मित्तर ने डॉक्टरों की टीम एवं पूरे स्वास्थ्य विभाग को दिया है साथ ही जनता की भी अहम भूमिका बतायी है ।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजों की संख्या के साथ ही ठीक हुए मरीजों से संबंधित आकंड़ा जारी किए गए हैं जिसके अनुसार जिले में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 75 प्रतिशत है एवं जिला इस सूची में दूसरे स्थान पर है। जिले में 23 सितंबर की स्थिति में 6239 मरीजों में से 2019 मरीज अस्पताल से एवं 2637 मरीज होम आइसोलेशन से ठीक हुए हैं।
इस उपलब्धि पर कलेक्टर डॉक्टर सारांश मित्तर ने खुशी जाहिर करते हुए इसका श्रेय पूरे सिस्टम को दिया है।

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि डॉक्टर्स के अथक परिश्रम का परिणाम है। सरकारी एवं निजी अस्पताल भी अपना सम्पूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने पूरे समर्पण के साथ कार्य किया है जिसके सकारात्मक परिणाम अब आने लगे हैं। इसके अलावा उन्होंने पुलिस एवं आम जनता का भी इस उपलब्धि के लिए आभार माना है। कलेक्टर ने कहा कि आने वाले समय में और बेहतर काम करना है।

ट्रेंडिंग वीडियो