scriptसीवरेज के गड्ढों में भरी जाएगी रेत | bilaspur: Sewerage sand pits shall be filled in | Patrika News

सीवरेज के गड्ढों में भरी जाएगी रेत

locationबिलासपुरPublished: Nov 30, 2016 10:31:00 am

Submitted by:

Kajal Kiran Kashyap

अरपा नदी से रेत खनन के लिए सरकण्डा क्षेत्र खसरा नंम्बर 1137 रकबा 12 एकड़ में रेत उपलब्ध है, जिसका उपयोग सीवरेज के लिए करना है।

nagar nigam bilaspur

nagar nigam bilaspur

बिलासपुर. सिम्पलेक्स कंपनी द्वारा सीवरेज के लिए सड़क खुदाई के बाद मिट्टी डालकर पाट दिया रहा है। इससे सड़क धंसने का खतरा है। इसे देखते हुए मिट्टी की जगह पर रेत डालने के लिए प्रस्ताव पास किया गया है। वहीं विनोबा नगर सड़क पर डामरीकरण के लिए प्रस्ताव पास किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चार चरणों में प्रस्ताव बनाया जाएगा। मेयर इन कौंसिल की बैठक विकास भवन में मंगलवार को शाम 4 बजे आयोजित हुई। इसमें 10 प्रस्ताव रखे गए थे। प्रस्ताव क्रमांक 1 से 6 तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 26 हितग्राहियों को पात्र पाया गया, जिसकी स्वीकृति दे दी गई है।

वहीं सीवरेज के गड्ढों में रेत फिलिंग का प्रस्ताव पास किया गया है। अरपा नदी से रेत खनन के लिए सरकण्डा क्षेत्र खसरा नंम्बर 1137 रकबा 12 एकड़ में रेत उपलब्ध है, जिसका उपयोग सीवरेज के लिए करना है। विद्या नगर गायत्री नगर से लेकर व्यापार विहार तक सड़क पर डामरीकरण का प्रस्ताव भी पास किया गया है। इस रोड को 10.60 प्रतिशत कम एसओआर में दिया गया है। सिंधी कालोनी से बलराम टाकीज मोड़ तक सड़क की लंबाई 860 फीट चौड़ाई 60 फीट है तथा बलराम टाकीज तक सड़क की लंबाई 1490 फीट और चौड़ाई 20 फीट है।

अगल बगल झोपड़ी और पक्के मकान बने हैं। इसे तोड़कर सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा। बैठक में महापौर किशोर राय, सभापति अशोक विधानी ,नगर निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे, अधीक्षण यंत्री भागीरथ वर्मा, कार्यपालन यंत्री यूजिन तिर्की, पी के पंचायती, अरुण शर्मा, एमआईसी सदस्य रमेश जासवाल,अंजनी कश्यप, उषा मिश्रा, प्रकाश यादव, बबलू पमनानी सहित अन्य उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो