scriptबिलसापुर, रायपुर व दुर्ग को मिली वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की सौगात, रायपुर से बिलासपुर तक चल सकेगी मेट्रो वंदे भारत | Bilsapur, Raipur and Durg got gift of world class railway station | Patrika News
बिलासपुर

बिलसापुर, रायपुर व दुर्ग को मिली वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की सौगात, रायपुर से बिलासपुर तक चल सकेगी मेट्रो वंदे भारत

– जोन के बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग में रेलवे का बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन, 48 में मिलेगी आधुनिक सुविधा- आधारभूत संरचना को मिलेगी रफ्तार, 8 हजार 4 सौ करोड़ के बजट से यात्री सुविधा का होगा विस्तार

बिलासपुरFeb 04, 2023 / 07:40 pm

Kranti Namdev

Budget

बिलसापुर, रायपुर व दुर्ग को मिली वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की सौगात, रायपुर से बिलासपुर तक चल सकेगी मेट्रो वंदे भारत

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कर अनावश्यक स्ट्रक्चर को हटा दिया जाएगा। एयरपोर्ट की तर्ज पर तीनों स्टेशनों को चिन्हित किया गया है। छत्तीगढ़ के तीन प्रमुख स्टेश्नो में यात्रियों को मल्टी मॉडल इंट्रीग्रेशन रेगुलेटेड ट्रैफिक मूवमेंट, वर्ल्ड क्लास फ़ैसिलिटी, सस्टेनेबल डिजाइन की नई बिल्डिंग का निर्माण देखने को मिलेगा। योजना के अनुसार रेलवे स्टेशन में क्या क्या बदलाव किया जा सकता हैं, इसे लेकर रेलवे अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को रेलवे अधिकारियों ने जोन को मिले बजट में क्या होने वाला है, इसको लेकर चर्चा की।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hwvxi
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में आने वाले दिनों में यात्रियों को काफी बदलाव देखने को मिलने वाला है। ट्रेन से उतर यात्री चाहे तो खाने के साथ ही हरी सब्जियां और बच्चों के लिए बहुत कुछ स्टेशन से ही खरीद कर घर जा सकता है। बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधा से लैस किया जाएगा। बजट में घोषणा होने व रेलवे मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। तीनों ही स्टेशन का सर्वे कर ड्राइंग तैयार की गई है। स्टेशन के विकास में बाधा बनने वाले इंफ्राइडक्टर को भी गिरा कर नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। बजट में मिले रुपए से जल्द ही तीनों स्टेशन में क्या क्या बदलावहोगा इसको लेकर प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजने की बात अधिकारी कह रहे है।
Budget
अमृत योजना में शामिल होगें जोन के 48 स्टेशन

एसईसीआर जोन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 48 रेलवे स्टेशनों के विकास की रुप रेखा तैयार की गई है। स्टेशनों में यात्री सुविधा के लिए वेटिंग हॉल, फूड स्टाल व रिटेल आउटलेट तैयार कर लिया गया है। चयनित 48 रेलवे स्टेशनों में यात्रियों को लिफ्ट, एस्केलेटर, हाई लेवल प्लेटफार्म, टायलेट्स, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, स्टेशनों को स्थानीय कला व संस्कृति से सवारा जाएगा। बिलासपुर मंडल के बेलपहाड़, रायगढ़, बाराद्वार, चांपा, नैला, अकलतरा, कोरबा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, बैकुंठपुर, अंबिकापुर व ब्रजराजनगर का चयन किया गया है। रायपुर मंडल से भाटापारा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा नेवरा, बिल्हा, भिलाई, बालोद, दल्ली राजहरा, भानूप्रतापपुर, हथबंध, सरोना, बलोदा, मंदिर हसौद, उरकुरा, निपानिया, भिलाई नगर, रायपुर व दुर्ग का विकास होगा। नागपुर मंडल के रेलवे स्टेशन गोंदिया, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, इतवारी, कामटी, आमगांव, भंडारा रोड, तुमसर रोड, मंडला फोर्ट, वडसा, चंदा फोर्ट, बालाघाट, नैनपुर, छिंदवाड़ा व सिवनी स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hwvxe
आधार भूत संरचना के तहत होंगे आमान परिवर्तन के कार्य

0. बिलासपुर – उरकुरा 110 किलोमीटर दोहरी करण

0. सलका रोड – खोंगसरा के बीच 26 किलो मीटर लाइन का दोहरी करण0. खोड़री – अनूपपुर, बिलासपुर के बीच फ्लाई ओवर सहित 61.6 किलो मीटर लाइन का दोहरी करण
0. चांपा – झारसुगुडा तीसरी लाइन 165 किलो मीटर का निर्माण0. झारसुगुडा – बिलासपुर चौथी लाइन 206 किलो मीटर का निर्माण

0. पेंड्रा रोड – अनूपपुर तीसरी लाइन 50.10 किलो मीटर निर्माण0. अनूपपुर – कटनी तीसरी लाइन 165.52 किलो मीटर निर्माण
0. गेवरारोड – पेण्ड्रारोड 122 किलो मीटर दोहरी लाइन का निर्माण0. झारसुगुडा – बिलासपुर फ्लाई ओवर व बाईपास 10 किलो मीटर दोहरी लाइन

0. शहडोल – सिंहपुर 6 किलोमीटर चौथी लाइन0. करगी-सालका रोड 8 किलो मीटर तीसरी लाइन
0. दाधापारा-बिल्हा 9.2 किलो मीटर चौथी लाइन0. सरगंबुदिया – मडवारानी 12.2 किलो मीटर तीसरी व चौथी लाइन

0. खरसिया – झाराडीह 5.811 किलो मीटर दोहरी करण निर्माणबाक्स–

आटो मेटिक सिग्नल प्रणाली का होगा काम0. बिलासपुर- दाधापारा- बिल्हा में स्व चालित सिग्नल 16 किलो मीटर विस्तार
0. बिलासपुर- उसलापुर – घुटकू- स्व चालित सिग्नल प्रणाली विस्तार0. बिलासपुर- गतौरा – जयराम नगर – स्व चालित सिग्नल प्रणाली विस्तार

बाक्स–सड़क संरक्षा व समपार में होगा काम

0. चांपा-नैला – समपार सं. 342 पर ओवर ब्रिज का निर्माण (खोकसा समपार)0. चांपा यार्ड- समपार सं. 337 पर ओवर व अंडर ब्रिज
0. बिलासपुर-गतौरा समपार सं. 364 में ओवर ब्रिज0. दाधापारा- बिल्हा समपार सं. 370 पर ओवर ब्रिज व अंडर ब्रिज

0. बिलासपुर-कटनी – समपार सं. बीके – 66 में ओवर ब्रिज व अंडर ब्रिज सीमित उचाई वाला0. बिलासपुर यार्ड – तरबहार नाका पर समपार सं. 366 में ओवर ब्रिज व अंडर ब्रिज
0. बिलासपुर-कटनी – गौरेला समपार सं. बीके-37 में ओवर ब्रिज व अंडर ब्रिज0. बिलासपुर- दुर्ग समपार सं. 391 अंडर ब्रिज व ओवर ब्रिज

0. तरबाहर बिलासपुर – समपार सं. 366 बी पर बाइपास लाइन व बीसीएन डिपो की अप लीड लाइन के नीचे0. बिलासपुर-दुर्ग- समपार सं. 417 खमतरई में सबवे निर्माण
0. बिलासपुर- रायपुर – भाटापारा यार्ड समपार सं. 384 पर अंडर ब्रिज0. चांपा – बिलासपुर- अनूपपुर समपार की जगह सबवे का निर्माण होगा

0. नैला यार्ड में सरपार सं. 345 को बंद करने ओवर ब्रिज व अंडर ब्रिज बनाना
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hwvxg
रायपुर बिलासपुर के बीच चलेगी मेट्रो वंदे भारत
बजट में रेलवे मंत्रालय ने नई परियोजना में मेट्रो वंदे भारत पर काम करने का संकेत दिया है। रेलवे अधिकारियों ने बतयाा कि भविष्य में बिलासपुर व रायपुर के बीच मेट्रो सेवा शुरू हो सकती है। योजना के तहत सौ किलो मीटर की दूरी वाले छोटे शहरो को जोड़ने के लिए नई ट्रेन चलाई जाएगी। इस परियोजना को मेट्रो वंदे भारत नाम दिया जाएगा। मेट्रो वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से छोटे शहरो के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी। मेट्रो ट्रेनो का मॉडल वंदे भारत की तर्ज ही होगा। जल्द ही इस योजना पर काम शुरू होने के संकेत रेलवे अधिकारियों ने भी दिए है। योजना के तहत बिलासपुर जोन भी जल्द ही रायपुर बिलासपुर के बीच मेट्रो वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बना कर भेज सकता है।

Home / Bilaspur / बिलसापुर, रायपुर व दुर्ग को मिली वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की सौगात, रायपुर से बिलासपुर तक चल सकेगी मेट्रो वंदे भारत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो