scriptBirth day of Baba Meharban Singh Sahib celebrated | बाबा मेहरबान सिंह साहिब जी का अवतरण दिवस मनाया | Patrika News

बाबा मेहरबान सिंह साहिब जी का अवतरण दिवस मनाया

locationबिलासपुरPublished: Jun 02, 2023 11:10:07 pm

Submitted by:

SHIV KRIPA MISHRA

बिलासपुर. जरहाभाटा सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक दरबार में बाबा मेहरबान सिंह साहिब जी का अवतरण दिवस साध संगत के द्वारा श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम 8 बजे आरंभ हुआ। गुरु नानक देव जी के व बाबा मेहरबान साहिब जी के फोटो के सामने पांच मोमबत्ती जलाई गई व अपनी मन्नत मांगी गई।

Birth day of Baba Meharban Singh Sahib celebrated
Birth day of Baba Meharban Singh Sahib celebrated
बिलासपुर. जरहाभाटा सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक दरबार में बाबा मेहरबान सिंह साहिब जी का अवतरण दिवस साध संगत के द्वारा श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम 8 बजे आरंभ हुआ। गुरु नानक देव जी के व बाबा मेहरबान साहिब जी के फोटो के सामने पांच मोमबत्ती जलाई गई व अपनी मन्नत मांगी गई।
8:30 से 9 बजे साध संगत के द्वारा सुखमनी का पाठ किया गया। 9 से 10 बजे तक नांदेड़ महाराष्ट्र से आए राजवीर भाई साहब जी के द्वारा शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया। उन्होंने कहा कि जब भी आप गुरु के घर आते हैं तो अपने मन को घर में छोड़कर आएंगे।
फोन को भी साइलेंट करके रखिए ताकि आपका ध्यान गुरु की और लगा रहे ।शब्द कीर्तन की ओर रहे तभी आपको गुरु घर आकर हाजिरी लगा रहे हैं उसका लाभ मिलेगा। अगर आपका ध्यान नहीं रहेगा तो गुरु घर आकर भी कुछ नहीं ले पाएंगे। जब यहां आते हैं तो गुरु का ही होकर रहना चाहिए ।कहते हैं न ध्यान हटा तो दुर्घटना घटी उसी तरह आपका भी ध्यान हटेगा तो भक्ति सिमरन से शब्द कीर्तन से तो आपको उसका लाभ नहीं मिल पाएगा। कार्यक्रम के आखिर में देवराज धामेचा जी के द्वारा अरदास की गई। गुरु का हुकमनामा पढ़ा गया। प्रसाद वितरण किया गया। गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।
इन्होंने लगाई हाजिरी
इस पावन अवसर पर गुरु घर हाजरी लगाकर गुरु की अपार खुशियां प्राप्त की व अपने जीवन को सफल बनाया । इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी जी, सोनू लालचंदानी , धरम वीर टहलयानी, सेवादार डॉ हेमंत कलवानी ,राजू धामेचा, सुरेश वाधवानी, जगदीश जगियासी, नानक पंजवानी, प्रकाश जगियासी, भाई साहब देवराज धामचा, नरेश महेर चंदानी, भोजराज नारवानी मेघराज अशोक मटलानी, विकास बजाज गंगाराम सुखीजा, रमेश भगवानी, अनीता नारवानी, पलक हरजपाल, कंचन रोहरा राखी सुखीजा, राखी ईदनानी, पलक मखीजा, अमृता कशिश जसवानी, सुमन गुरुवाणी एवं सभी सेवादार का सहयोग रहा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.